Advertisment

Meghalaya Budget Session: सीएम संगमा ने तीन घंटे सत्रह मिनट लंबा जवाब ! सदन से बाहर गए कई विपक्षी विधायक

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा का तीन घंटे सत्रह मिनट लंबा जवाब दिया।

author-image
Bansal News
Meghalaya Budget Session: सीएम संगमा ने तीन घंटे सत्रह मिनट लंबा जवाब ! सदन से बाहर गए कई विपक्षी विधायक

शिलांग। Meghalaya Budget Session मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने सोमवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा का तीन घंटे सत्रह मिनट लंबा जवाब दिया, जिसके कारण कई विपक्षी विधायक कार्यवाही पूरी होने से पहले ही सदन से बाहर चले गए। संगमा का यह जवाब सबसे लंबे जवाबों में से एक है । संगमा ने अपना भाषण शाम 5.05 बजे शुरू किया और रात 8.17 बजे समाप्त किया । इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की ओर से उठाए गए लगभग सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश की।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कही बात 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने बहस के दौरान माननीय सदस्यों द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को नोट किया। मैं जवाब देने के लिए यहां तीन घंटे से अधिक समय तक खड़ा रहा। हमारी राज्य के 38 लाख लोगों और आपके (अध्यक्ष) के माध्यम से सदन के उन सभी सदस्यों के प्रति प्रतिबद्धता है जो जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि जब वह सवालों का जवाब दे रहे थे तो अधिकतर विपक्षी विधायक उत्तर सुनने के लिये सदन में मौजूद नहीं थे । विपक्ष के अधिकतर विधायक सदन में मौजूद नहीं थे, और वह बाहर चले गये थे । मुख्यमंत्री के जवाब के दौरान कुछ ही विधायक मौजूद थे ।

Congress latest news arunachal pradesh meghalaya Amit Shah Assam Arunachal Pradesh News meghalaya news Sikkim Shillong Budget Session Nagaland nagaland news assembly session meghalaya assembly meghalaya budget session meghalaya legislative assembly legislativenews meghalaya budget meghalaya budget 2023 meghalaya budget highlights meghalaya budget session 2022 : cm presented a rs 1849 crore deficit budget regional party the shillong times udp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें