Megha Sinha:इस स्वतंत्रता दिवस पर देश आजादी के उत्साह में सराबोर होने के लिये तैयार है और हम न सिर्फ देश की आजादी का, बल्कि ऐसे लोगों की उल्लेखनीय कहानियों का भी जश्न मनाएंगे, जिन्होंने अनूठे तरीकों से देश के विकास एवं प्रगति में योगदान दिया है। एमेज़ॉन में भूतपूर्व सैनिक नवाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और ग्राहक अनुभव को बेहतर बना रहे हैं।
भूतपूर्व सैनिकों के लिये मजबूत व्यवस्था और समर्पित कार्यक्रम के साथ, एमेज़ॉन उनका स्वागत करता है और सफल कॉर्पोरेट कॅरियर बनाने में उनकी सहायता करता है।
भारतीय सेना में कर चुकी है उल्लेखनीय कार्य
ऐसी ही एक उल्लेखनीय कहानी सेना में रह चुकी मेघा सिन्हा की है, जिन्होंने सशस्त्र बल से कॉर्पोरेट रूम्स का रुख किया है। भारतीय नौसेना में शानदार काम करने से लेकर एमेज़ॉन इंडिया में ऑपरेशंस मैनेजर की भूमिका तक, मेघा किसी भी नई चीज को अपनाने और नेतृत्व के उत्साह का एक जीता-जागता उदाहरण हैं।
मेघा 2010 में भारतीय नौसेना की नेवल एयर ऑपरेशंस कैडर में थीं और अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। वह ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट की ऑपरेशंस ऑफिसर थीं और उन्होंने अपनी असाधारण योग्यता को साबित किया, जहां वह एकमात्र महिला अधिकारी की विशिष्ट भूमिका में थीं जिसने हथियारों को संभालने में अपनी दक्षता दिखाई।
इस अभूतपूर्व उपलब्धि ने उन्हें प्रतिष्ठित ‘फुली ऑप्स’ स्टेटस दिलाया और यह उनकी अटूट दृढ़ता का प्रमाण है। कई महत्वपूर्ण मिशन में मेघा का योगदान रहा, जैसे कि समुद्री सर्वेक्षण, खोज और संकेत में महत्वपूर्ण भूमिका, मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) के ऑपरेशंस। उनकी सतत् प्रतिबद्धता और विशेषज्ञता सेना के स्वभाव को परिभाषित करने वाली सेवा और समानुभूति का उदाहरण हैं।
मेघा के पथ-प्रदर्शक कार्यों को पहचान मिली और नौसेना प्रमुख ने उनकी सराहना की- यह रडारों के इलेक्ट्रॉनिक सिग्नैचर्स की फिंगरप्रिंटिंग में उनके उल्लेखनीय योगदान का प्रतीक था, जो राष्ट्रीय सुरक्षा को महफूज रखने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास था।
साल 2020 में संभाली एमेजॉन की बागडोर
वर्ष 2020 में एमेज़ॉन इंडिया में ऑपरेशंस मैनेजर बनने पर मेघा के सफर में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। उन्होंने नौसेना में तेजी से फैसले लेने का जो कौशल विकसित किया, वह कॉर्पोरेट भूमिका में बड़ा काम आया, जहाँ वह ऑडिट्स और प्रोसेस इंजीनियरिंग का नेतृत्व करती हैं। वह क्षमता को बढ़ाने पर फोकस करती हैं, असोसिएट के अनुभव को बेहतर बनाती हैं और एमेज़ॉन की लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट साइट्स पर उत्पादकता को बढ़ाती हैं।
अपने सफर को लेकर मेघा ने बात करते हुए कहा, “नौसेना जैसे गतिशील और जोश से भरे वातावरण से आने के कारण मुझे कॉर्पोरेट की भूमिका में उस तरह के रोमांच की उम्मीद नहीं थी। लेकिन एमेज़ॉन इंडिया में मुझे वही रोमांच मिला।
नवाचार पर लगातार ध्यान देना, संभावित चुनौतियों को हल करने की दृढ़ता और भविष्य के लिये उत्कृष्टता सुनिश्चित करने के लिये कुछ भी कर गुजरने के जुनून ने पहले दिन से मेरे उत्साह को बनाये रखा है।”
“सीखो और जिज्ञासु बनो’’ का दिया सिद्धांत
आपको बताते चलें, उत्कृष्टता के लिये मेघा की लगन एमेज़ॉन के नेतृत्व सिद्धांतों से प्रेरित है, खासकर यह कि “उच्चतम मानकों पर अड़े रहो’’ और “सीखो और जिज्ञासु बनो’’। मेघा को सेना की पृष्ठभूमि से आने के कारण प्रक्रियाओं के लगातार विकास में सहायता मिलती है और आखिरकार हमारा मकसद बस यही होता है ग्राहक अनुभव को समृद्ध बनाना।
अपने पेशे के अलावा मेघा को पढ़ना, यात्रा करना और अपने नवजात बच्चे से जुड़ने की कोशिश करना जीवन की संपूर्णता देता है। मेघा का सफर प्रेरक है, जो सेना की पृष्ठभूमि और ऐसे लीडरों को बढ़ावा देने की एमेज़ॉन की प्रतिबद्धता के बीच एकरूपता दिखाता है, जोकि नवाचार, अनुकूलता और उत्कृष्टता के आधार पर आगे बढ़ते हैं।
सशस्त्र बलों के भूतपूर्व कर्मियों को शामिल करना प्रेरणा के स्रोत की तरह काम करता है, इससे आत्मविश्वास मिलता है और टीम की गतिशीलता को बढ़ावा मिलता है। मेघा जैसे दिग्गजों में अपने शार्प फोकस और टीमों में अटूट सम्बंध बनाने की उल्लेखनीय योग्यता होती है।
कई प्रोग्राम पर किया काम
ऐसे लोगों से मिलने वाले बेजोड़ महत्व को समझते हुए एमेज़ॉन जैसी कंपनियों ने न सिर्फ ऐसी अपवादी प्रतिभाओं के लिये अपने दरवाजे खोले हैं, बल्कि कॉर्पोरेट दुनिया में उनके प्रवेश के लिये बीस्पोक प्रोग्राम भी बनाये हैं।
एमेज़ॉन के पास हर तरह के लोगों के लिये हर तरह के काम हैं और कंपनी को सभी प्रकार की पृष्ठभूमि और अनुभवों वाले लोग लेने और नेतृत्व तथा विचारों की विविधता पर गर्व है- यह दुनिया की सबसे ग्राहक-केन्द्रित कंपनी बनाने के इसके मिशन का एक महत्वपूर्ण भाग है।
मिलिट्री प्रोग्राम और मिलिट्री एम्बेसेडर प्रोग्राम, आदि भूतपूर्व सैनिकों के अनुभवों और विविध कौशल का लाभ उठाने के लिये अमेज़न की प्रतिबद्धता दिखाते हैं।
ये भी पढ़ें
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण में एक और याचिका दाखिल, पढ़ें विस्तार से
Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, बढ़ सकती है किसान कल्याण की किस्त की राशि
Aaj Ka Mudda: 23 में बीजेपी को भी मिलेगी कड़ी टक्कर, जानिए आदिवासी वोटर्स का प्रभाव
Aaj Ka Panchang: श्रावण अधिकमास की एकादशी तिथि की शुरूआत करें शुभ मुहूर्त के साथ, पढ़ें आज का पंचांग
Megha Sinha, Indian Navy, Independence day, Amazon India, Business News