CG Job News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा के बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जिला रोजगार कार्यालय एजुकेटेड और ट्रेंड बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी कंपनियां शिक्षित बेरोजगारों को अपने यहां काम करने का मौका देंगी।
आपको बता दें कि जिला प्रशासन जांजगीर चांपा (District Administration Janjgir Champa) और रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा (Employment Office Janjgir Champa) मिलकर इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करवा रहे हैं।
विभिन्न सेक्टरों में 7233 पदों पर होगी भर्ती
मैकेनिक सेक्टर में 836 पद (836 posts in mechanic sector)
सिक्युरिटी सेक्टर में 2500 पद (2500 posts in security sector)
कृषि सेक्टर में 113 पद (113 posts in agriculture sector)
फाईनेंस सेक्टर में 262 पद (262 posts in finance sector)
टेक्निकल सेक्टर में 480 पद (480 posts in technical sector)
सर्विस सेक्टर में 620 पद (620 posts in service sector)
बीमा क्षेत्र में 163 पद (163 posts in insurance sector)
हेल्थ सेक्टर में 242 पद (242 posts in health sector)
शिक्षा सेक्टर में 05 पद (05 posts in education sector)
गारमेंट्स सेक्टर में 2002 पद (2002 posts in garments sector)
आटोमोबाइल सेक्टर में 10 पद (10 posts in automobile sector)
कितनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
7233 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक (Graduate), स्नातकोत्तर (Postgraduate), आईटीआई (ITI), डिप्लोमा, पीजीडीएस, आदि निर्धारित की गई है।
16 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले रोजगार मेला में शामिल होने के इच्छुक युवा अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ लाईवलीहुड कालेज जांजगीर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है ।
छत्तीसगढ़ रोजगार देने के मामले में सबसे आगे
मार्च में भारत की बेरोजगारी दर में गिरावट देखने को मिली है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मासिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में बेरोजगारी की दर फरवरी में 8.10% थी, जो मार्च में घटकर 7.60% रह गई।
CMIE के आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2022 में शहरी बेरोजगारी की दर 8.50% और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 7.10% रही है। छत्तीसगढ़ रोजगार के मामले में सबसे आगे रहा। यहां बेरोजगारी दर देश में सबसे कम 0.60% रही।
सबसे कम बेरोजगारी छत्तीसगढ़ में और सबसे ज्यादा हरियाणा
CMIE के अनुसार मार्च में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.60% पर पहुंच गई। यह देश भर में सबसे कम बेरोजगारी दर है। सबसे अधिक बेरोजगारी हरियाणा में 26.70% है।