Advertisment

Meg Lanning: 5 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान ने क्रिकेट से लिया सन्यास

वर्ल्ड कप के 7 खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की सर्वकालिक महान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय...

author-image
Bansal News
Meg Lanning: 5 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल कप्तान ने क्रिकेट से लिया सन्यास

Meg Lanning: वर्ल्ड कप के 7 खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की सर्वकालिक महान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से गुरुवार को संन्यास की घोषणा की।

Advertisment

देश की टॉप महिला क्रिकेटर

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड कप के जो 7 खिताब जीते है उनमें से 5 लैनिंग की कप्तानी में आये हैं। लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल कामन्वेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वह 241 मैचों में (6 टेस्ट, 103 वनडे, 132 टी20 अंतरराष्ट्रीय) में 8352 रन बना कर देश की टॉप महिला क्रिकेटर हैं।

लैनिंग हालांकि वर्ल्ड में लीग क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगी। उन्होंने बयान में कहा, “अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे लिये यह सही समय है। मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे 13 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला है। मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का सही समय है।’’

2010 में किया था करियर का आगाज

उन्होंने कहा, “टीम की सफलता के कारण ही आप क्रिकेट खेलते हैं। मैंने जो भी हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है। अपने करियर के दौरान टीम के साथियों के साथ शेयर किए गए पलों को मैं संजोकर रखूंगी।’’

Advertisment

लैनिंग ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में दबदबा उस वक्त कायम किया जब पुरुष टीम की 2000 के दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कायम की गयी बादशाहत ढलान पर थी।

लैनिंग की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करने वाली एलिसा हीली अगले महीने भारत के दौरे पर टीम का नेतृत्व कर सकती हैं।

इस दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। सिंगापुर में जन्मी लैनिंग ने 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आगाज किया था।

Advertisment

45 गेंदों में शतक का रिकार्ड

वह 18 साल की उम्र में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगा कर अपनी टीम के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली खिलाड़ी बनी थी।

अगले वर्ष उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक ठोका और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बनी।

उनका रिकॉर्ड हाल ही में ग्लेन मैक्सवेल ने भारत में चल रहे वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में 100 रन बनाकर तोड़ा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें

Viral Video: एग्जाम में चीटिंग कर रही थी लड़की, शिक्षक के मना करने पर किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

Interesting Fact: इस देश में पुरूषों को करनी होती हैं दो शादियां, मना करने पर मिलती है उम्रकैद की सजा

Motivational Quotes: सफलता के रास्ते में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करेंगे ये Motivational Quotes, एक बार पढ़ें जरूर

meg lanning, cricket, womens cricket, australia cricket captain, meg lanning retirement

cricket women's cricket australia cricket captain meg lanning meg lanning retirement
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें