Advertisment

Bhopal Roza : रॉयल मार्केट में मोती मस्जिद में रमजान के चांद को लेकर हुई बैठक, 24 मार्च को होगा पहला रोजा

Bhopal Roza : रॉयल मार्केट में मोती मस्जिद में रमजान के चांद को लेकर हुई बैठक, 24 मार्च को होगा पहला रोजा,

author-image
Bansal News
Bhopal Roza : रॉयल मार्केट में मोती मस्जिद में रमजान के चांद को लेकर हुई बैठक,  24 मार्च को होगा पहला रोजा

भोपाल। राजधानी की शाही मोती मस्जिद में रमजान के चांद को लेकर चल रही बैठक खत्म हो गई । 22 मार्च की शाम को रमजान का चांद नहीं दिखा इस कारण अब , शुक्रवार को यानी 24 मार्च को पहला रोजा होगा। बैठक में शहर काज़ी सय्यद मुस्ताक अली नदवी, मुफ्ती सहित उलेमा इकराम ने शिरकत की। शहर काज़ी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी का बयान- आज बुध के दिन रमजान के चांद की तस्दीक नही की गई। इस लिहाज़ से जुमेरात (गुरुवार) के दिन पहली तरावीह और शुक्रवार के दिन पहला रोजा होगा।

Advertisment

आप को बता दें कि रमजान खुदा की इबादत का महीना होता है। यह महीना जरूरतमंदों की मदद का होता है। कहते हैं कि नेकियों से खुश होकर इस महीने खुदा रहमतों की बारिश करता है। इस बार मुस्लिमों का यह पाक महीना कल यानी शुक्रवार से शुरू होगा।

Royal Market Ramzan Bhopal Roza first Roza will be on March 24 Moti Masjid Ramzan Chand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें