Advertisment

कोविड-19 टीके के संभावित निर्यात को लेकर हुई बैठक : सूत्र

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) कोविड-19 टीके की खरीद के लिए दूसरे देशों से मिल रहे अनुरोधों के मद्देनजर इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कई मंत्रालयों ने सोमवार को बैठक की। सूत्रों ने इस बारे में बताया।

Advertisment

उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिजिटल तरीके से आयोजित बैठक में फार्मास्युटिकल विभाग और विदेश मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की।

सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य, वाणिज्य, विदेश मंत्रालय और औषधि विभाग, टीके के संभावित निर्यात में महत्वपूर्ण हितधारक हैं।

भारत ने देश में अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी है। इस बीच, टीके की खरीद के लिए कई देशों ने भारत से संपर्क किया है। ऐसी संभावना है कि सबसे पहले भारत के पड़ोसी देशों को टीके की आपूर्ति की जाएगी।

Advertisment

भाषा आशीष वैभव

वैभव

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें