जगदलपुर। चार मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज और पिछड़ा वर्ग ने नगरनार स्थित एनएमडीसी के इस्पात संयंत्र परिसर में सभा का आयोजन किया। बता दें कि दोनों ही संगठनों ने कल बस्तर संभाग के सातों जिले में बंद भी बुलाया है। इस विरोध के जरिए आदिवसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान अपनी मांगों की ओर आकर्षित कराने की कोशिश कर रहे हैं।
नगरनार कारखाना परिसर लोग हुए एकजुट
संभाग मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर स्थित नगरनार कारखाना परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर एकत्रित लोगों ने बारी-बारी से स्थानीय लोगों को संबोधित किया और मांगों को लेकर संघर्षरत रहने अपील की।
इन मांगों को लेकर किया जा रहा विरोध
दरअसल, हैदराबाद स्थित एनएमडीसी के मुख्यालय को बस्तर वापस लाने, एनएमडीसी नगरनार कारखाने का निजीकरण न करने, जातिगत जनगणना और भर्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिए जाने जैसी मांगों को लेकर यहां के स्थानीय आदिवासियों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा है।
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने दिया बंद को समर्थन
पीएम के दौरे के पहले स्थानीय आदिवसियों के द्वारा किया जा रहा बंद का आवाहन किया गया है। इस बंद के समर्थन में अब चैंबर ऑफ़ कॉमर्स सामने आया है। बताया गया है कि कल दोपहर 3 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान रखे जाएंगे। वहीं इस दौरान सुबह 9 बजे तक सब्जी बेचने वालों को छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: ‘जब मैं नहीं रहूंगा तो बहुत याद आऊंगा, जानिए सीएम शिवराज क्यों हुए भावुक
जगदलपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, पीएम का बस्तरर दौरा, एनएमडीसी नगरनार कारखाना, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स जगदलपुर, Jagdalpur News, Chhattisgarh News, PM’s Bastarr visit, NMDC Nagarnar Factory, Chamber of Commerce Jagdalpur,