World’s Richest Businessman: भारतीयों का पूरी दुनिया के विकास में योगदान रहा है ये बात किसी से छिपी नहीं है। इसके कई सबूत पड़े हुए है। यह भी एक सच्चाई है कि भारतीय हमेशा बिजनेश में बहुत सक्रिय रहे हैं और हमने दुनिया को कई अच्छे बिजनेसमैन दिए हैं। आज हम एक ऐसे भारतीय बिजनेशमैन की बात करेंगे जो अमीरी के मामले में मुकेश अंबानी, रतन टाटा और गौतम अडानी को काफी पीछे छोड़ देते है।
यह भी पढ़ें… Chhattisgarh: खड़गवां पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 110 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
हम बात कर रहे हैं मुगल शासन के दौरान एक बड़ा बिजनेसमैन वीरजी वोहरा की, जिन्हें ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी दुनिया का अब तक का सबसे अमीर बिजनेसमैन करार दिया था। बताया जाता है कि विरजी वोहरा 1617 से 1670 के बीच ईस्ट इंडिया कंपनी के सबसे बड़े फाइनेंसर थे।
संपत्ति लगभग 8 मिलियन रुपये
बता दें कि विरजी वोहरा का जन्म 1590 और 1670 में मौत हुई थी। कई पत्रिकाओं के अनुसार, विरजी वोहरा काली मिर्च, सोना, इलायची समेत कई उत्पादों का बिजनेश करते थे। वहीं, रिपोर्टों के अनुसार, उस समय उनकी व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 8 मिलियन रुपये थी, जिसका अर्थ यह है कि वे भारत के अब तक के सबसे अमीर बिजनेसमैन थे।
अंग्रेजों के साथ खूब कारोबार किया
बताया जाता है कि 1629 से लेकर अपनी मृत्यु से 2 साल पहले यानि 1668 तक वीरजी वोहरा ने अंग्रेजों के साथ खूब कारोबार किया था। इसके अलावा वह एक साहूकार भी थे। वे अक्सर उन अंग्रेजों को पैसे उधार देते थे जो अपने निजी बिजनेश को आगे बढ़ाने के इच्छुक थे।
यह भी पढ़ें… 5G technology: भारतीय प्रतिभाओं के लिए द्वार खोलेगी 5जी टेक्नोलॉजी
औरंगजेब को युद्ध जीतने में की थी मदद
जानकारों का कहना है कि जब मुगल बादशाह औरंगजेब भारत के दक्कन एरिया को जीतने के लिए अपने युद्ध के दौरान वित्तीय संकट का सामना कर रहा था, तो उसने अपने दूत को विरजी वोहरा के पास पैसे मांगने के लिए भेजा था। इसके अलावा वीरजी वोहरा ने एक बार मुगल बादशाह शाहजहाँ को चार अरबी घोड़े भेंट किए थे।
ये भी पढ़ें…
Jashpur News: तेज रफ्तार दो ट्रक आपस में टकराए, पत्थलगांव में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही
CG Govt Job: सुकमा स्वास्थ्य विभाग में निकली इतने पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन