/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/job-1.jpg)
Meesho Superstore ShutDown: इस वक्त की बड़ी खबर बिजनेस जगत से सामने आ रही है जहां पर भारत में घरेलू सोशल कॉमर्स कंपनी मीशो ने कथित तौर पर अपना किराना का कारोबार बंद कर दिया है जो देश के 90 प्रतिशत से अधिक शहरों (नागपुर और मैसूर को छोड़कर) में बंद कर दिया गया है।
300 कर्मचारियों को निकाला बाहर
आपको बताते चलें कि, मीशो के किराना स्टोर बंद होने के बाद ही इस फैसले से तकरीबन 300 Meesho कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। वहीं पर कंपनी का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं सामने आया है। बताया जा रहा है कि, अप्रैल में मीशो ने Farmiso को Superstore के नाम से रीब्रांड किया था, जिसका उद्देश्य टियर 2 बाजारों में दैनिक उपभोग की वस्तुओं की उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करना था। वहीं पर ये स्टोर छह राज्यों - कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में चल रहे थे। जहां नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को कंपनी ने झटका नहीं दिया है वहीं पर कंपनी दो महीने का वेतन देगी जिससे दिक्कत ना हों।
पहले भी कर्मचारियों को किया था बाहर
आपको बताते चलें कि, अप्रैल महीने में कंपनी ने 150 से अधिक कर्मचारियों को निकाल दिया था जिनमें से ज्यादातर Farmiso से थे, क्योंकि इसका उद्देश्य कंपनी का अपने किराना व्यवसाय को मुख्य प्लेटफॉर्म के भीतर एकीकृत करना था। जिसका आशय कोरोना काल के बाद कर्मचारियों की छंटनी करने से जुड़ा था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें