Meesho Scam: आज की डिजिटल दुनिया में ज्यादातर हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग (Meesho Scam) करता है। लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कई बड़े प्लेटफॉर्म का यूज करते हैं। इन्हीं में से एक है मीशो एप, जिससे लोग कई तरह की शॉपिंग करते हैं।
इसी बीच मीशो (Meesho Scam) के नाम पर एक स्कैम चल रहा है, जिससे आपका बैंक अकाउंट तक खाली हो सकता है। फ्रॉड करने वाले लोगों को ठगने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं।
मीशो के नाम पर भेज रहे लेटर
स्कैमर्स अब मीशो (Meesho Scam) के नाम पर एक लेटर भेज रहे हैं। इस लेटर में एक क्यूआर कोड दिया जाएगा, जिसे स्कैन करना आप पर भारी पड़ सकता है।
वीडियो आया सामने
इस मामले में एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक ये लेटर (Meesho Scam) दिखाते नजर आ रहा है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि पहले आपके एड्रेस पर एक लेटर मिलेगा और लेटर के ऊपर लिखा होगा अर्जेट लेटर। इसके बाद लेटर खोलते ही मीशो के नाम से एक फॉर्म मिलेगा और एक स्क्रैच कार्ड भी होगा।
इस वीडियो में प्रवेश नाम के युवक ने बताया कि उसे मीशो के नाम पर एक लेटर मिला। इस लेटर (Meesho Scam) में उसकी सारी डिटेल (मोबाइल नंबर, नाम, पता) थी। उसके बाद युवक ने मीशो से जब बात की, तो उन्होंने इस तरह के किसी भी लेटर भेजने की बात को नकार दिया।
डायबिटीज से मुक्त हुई दुनिया की पहली मरीज: इस थेरेपी से मिला इंसुलिन के इंजेक्शन से छुटकारा
युवक ने आगे बताया कि इस लेटर के साथ एक स्क्रैच कार्ड (Meesho Scam) था, जिसमें मारुति स्विफ्ट का फोटो था, जिस पर लिखा था, ‘स्क्रैच एंड विन’, यानी कि इसे स्क्रैच कर आपको ये कार जीतने का मौका मिल सकता है। इसमें एक क्यूआर कोड भी है।
प्रवेश ने बताया कि उन्हें इस लेटर (Meesho Scam) को देखते ही लगा था कि ये स्कैम है। प्रवेश ने कहा कि इस क्यूआर कोड को स्कैन (Meesho Scam) करते ही, आपका फोन हैक हो जाएगा। इस दौरान गूगल पे जैसे पेमेंट एप हैक हो जाएंगे। इसके चलते आपका बैंक अकाउंट पूरा तरह से खाली हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस क्यूआर पर स्कैन न करें।
प्रवेश ने बताया कि इस लेटर (Meesho Scam) में नंबर दिए गए हैं, जिस पर उन्होंने कॉल किया। इस पर युवक ने बात की, जिसमें पहले उसने अच्छे से बात की, लेकिन बाद गाली-गलौच पर उतार आया।
इस तरह के स्कैम से कैसे बचें?
साइबर ठगी (Cyber Fraud) या इस तरह के स्कैम से बचने के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें।
किसी बी अननोन कूपन या क्यूआर कोड स्कैन न करें
किसी भी तरह के वित्तीय लाभ के चक्कर में न पड़े।
अपनी पर्सनल जानकारी, पासवर्ड या पिन कोड साझा न करें।
अगर आप साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं, तो साइबर पुलिस स्टेशन या 1930 पर संपर्क कर सकते हैं।