Advertisment

Meesho Open Network: खरीदारों को जोड़ने के लिए सरकार की पहल ! ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स में मीशो शामिल

author-image
Bansal News
Meesho Open Network: खरीदारों को जोड़ने के लिए सरकार की पहल ! ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स में मीशो शामिल

नई दिल्ली। Meesho Open Network  ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने छोटे क्षेत्र के विक्रेताओं (हाइपरलोकल) के साथ खरीदारों को जोड़ने के लिए सरकार की पहल ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) के साथ अपने एकीकरण की घोषणा की। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

उपभोक्ताओं पर लागत का घटेगा बोझ

सरकार ओएनडीसी की एक पायलट परियोजना चला रही है, जहां सभी ई-कॉमर्स कंपनियां प्रतिस्पर्धी कीमतों पर वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद की सुविधा उपलब्ध कराएंगी, जिससे विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं पर लागत का बोझ घटेगा। मीशो के साथ पायलट को पहले बेंगलुरु में शुरू किया जाएगा और आने वाले महीनों में धीरे-धीरे अन्य स्थानों पर इसका विस्तार होगा। हर किसी के लिए ई-कॉमर्स को सुलभ बनाने के मीशो के उद्देश्य के अनुरूप, यह एकीकरण छोटे क्षेत्र के आपूर्तिकर्ताओं के लिए व्यापक बाजार बनाते हुए उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की खोज को बढ़ावा देगा।

मीशो के संस्थापक का बयान 

मीशो के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदित आत्रे ने बयान में कहा, ‘‘यह एकीकरण छोटे विक्रेताओं को सशक्त बनाने और छोटे क्षेत्र के व्यवसायों को बढ़ावा देने के एक साझा लक्ष्य के साथ हर किसी के लिए इंटरनेट आधारित कारोबार को लोकतांत्रिक बनाने के हमारे प्रयासों को बढ़ावा देगा।’’ ओएनडीसी के सीईओ टी कोशी ने कहा, ‘‘ई-कॉमर्स भारत में अब भी काफी ‘छोटा’ है और मीशो जैसे नए युग के मंच इस यात्रा में ओएनडीसी के लिए मजबूत नेटवर्क भागीदार होंगे।’’

how to grow orders on meesho meesho meesho app meesho experience meesho flat footwear meesho footwear meesho footwear for ladies meesho footwear haul meesho footwear heels meesho heels meesho review meesho shoes meesho slippers for ladies meesho supply open network open network for digital commerce pi network app pi network latest update pi network launch date pi network new update pi network new update new i pi network news today sell on meesho
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें