Advertisment

Meesho Holiday: 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले ! कंपनी ने किया बड़ा एलान

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी दी है जिसमें कंपनी ने 11 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है।

author-image
Bansal News
Meesho Holiday: 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले ! कंपनी ने किया बड़ा एलान

Meesho Holiday: जहां पर कुछ दिनों में त्योहारों का सीजन आने वाला है वहीं पर हाल ही में खुश कर देने वाली खबर सामने आई है जहां पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने अपने कर्मचारियों को खुशखबरी दी है जिसमें कंपनी ने 11 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। जी हां इतनी लंबी छुट्टियां फेस्टिव सीजन के बाद 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दी जाएंगी।

Advertisment

 'रीसेट और रिचार्ज ब्रेक'का ऐलान 

आपको बताते चलें कि, मीशो ने अपनी वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी है, जिसमें कहा कि, इन छुट्टियों के पीछे कंपनी का उद्देश्य कर्मचारियों मानसिक थकान से मुक्ति दिलाना है। कंपनी के अनुसार फेस्टिव सीजन के बाद कंपनी कर्मचारियों को ये छुट्टियां देगी, यह छुट्टियां फेस्टिव सीजन के बाद 22 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दी जाएंगी। कंपनी के संस्थापक और सीटीओ संजीव बरनवाल ने ट्विटर पर यह घोषणा करते हुए कहा कि हमारा प्राथमिक उद्देश्य अपने कर्मचारियों को मानसिक तौर पर स्वस्थ्य रखना है. हमने लगातार दूसरे साल कर्मचारियों के लिए 11 दिनों के ब्रेक का ऐलान किया है।

छुट्टियों पर बनाएं घूमने का प्लान

आपको बताते चलें कि, कंपनी द्वारा एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, अंतरिक्ष यात्रियों को भी ब्रेक की जरूरत होती है और कंपनी में 'मूनशॉट मिशन' पर काम करने वाले लोगों को भी. इससे पहले मीशो अनंत कल्याण अवकाश, 30 वीक की पैरेंटल लीव का ऐलान कर चुकी है। बताया जा रहा है कि, छुट्टियों के दौरान कर्मचारियों की ना सैलरी कटेगी और ना ही बॉस परेशान करेगे।यह भी कहा कि, कर्मचारी इन छुट्टियों का इस्तेमाल अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए, कहीं घूमने के लिए कर सकते हैं।

Advertisment

mental health Ashish Kumar Singh E-commerce meesho meesho 11 day break meesho 11 day leaves meesho annual break meesho break meesho employees Meesho mental health meesho reset and recharge break mental wellness reset and recharge break आशीष कुमार सिंह ई-कॉमर्स कंपनी मीशो मानसिक स्वास्थ्य मीशो के कर्मचारी मीशो ब्रेक मीशो मानसिक स्वास्थ्य
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें