Advertisment

शादी में हुई करोड़ों रुपये की बारिश: 11 लाख जूता चुराई, मस्जिद में भी दिए 8 लाख, वीडियो देख रह जाएंगे भौचक्का!

Meerut Wedding: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा रहा है कि शादी में दूल्हे पर जमकर रुपयों की बारिश हो रही है। इसमें 2.56 करोड़ कैश, 11 लाख जूता चुराई, मस्जिद में भी 8 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।

author-image
Shashank Kumar
Meerut Wedding

Meerut Wedding: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा जा रहा है कि शादी में दूल्हे पर जमकर रुपयों की बारिश हो रही है। इसमें 2.56 करोड़ कैश, 11 लाख जूता चुराई, मस्जिद में भी 8 लाख रुपये दिए जा रहे हैं।

Advertisment

बता दें, यह वीडियो मेरठ में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक बड़े रिसोर्ट में आलीशान निकाह समारोह का है। इस निकाह समारोह में सूटकेस में भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद दहेज में दिए गए। 

11 लाख रुपये जूता चुराई

बताया जा रहा है कि वैवाहिक कार्यक्रम में 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म के नाम पर और निकाह पढ़ाने वाले काजी को भी 11 लाख रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा मस्जिद में भी 8 लाख रुपये दिए गए।

वायरल वीडियो पर लोगों ने कमेंट किया है कि ऐसे ही लोगों के यहां इनकम टैक्स (Income Tax) और ईडी की टीम छापा मारती है। साथ ही यह सवाल उठाया है कि इतना कैश कहां से आया और इसका हिसाब-किताब कौन लेगा।

Advertisment

चार दिन पहले का वीडियो

मेरठ (Meerut Wedding) में एनएच-58 पर एक बड़े रिसोर्ट में चार दिन पहले इस निकाह का आयोजन किया गया था। बारात गाजियाबाद से मेरठ आई थी। निकाह के दौरान दहेज में युवती के परिजनों ने 2 करोड़ 56 लाख रुपये की नकद रकम दी।

रकम को बड़े-बड़े सूटकेस में भरकर लाया गया और इन्हें दूल्हे के परिवार को सुपुर्द किया गया। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे थे। वीडियो में 2.56 करोड़ की रकम होने की बात बताई जा रही थी। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि 11 लाख रुपये जूते चुराने की रस्म और 8 लाख रुपये एक धर्मस्थल के नाम पर दिए गए।

ये भी पढ़ेंFilmFare OTT Awards में सितारों का लगा जमावड़ा, Priyanka Chahar Choudhary ने बिखेरा जलवा!

Advertisment

वायरल वीडियो पर कमेंट्स कर रहे लोग

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लगातार कमेंट आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि इस तरह के लोगों के यहां ही इनकम टैक्स और ईडी का छापा पड़ता है। सवाल उठ रहा है कि आखिर इतना कैश देने वालों ने यह रकम कहां से जुटाई। 

वीडियो अफसरों तक पहुंच गई है। अधिकारियों का कहना है कि शादी-विवाह परिवार का निजी और पारिवारिक मामला है। यदि किसी पक्ष से कोई शिकायत मिलती है तो उसकी जांच की जा सकती है। शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई संभव है।

ये भी पढ़ेंChhattisgarh में स्कूल में बंदूक लेकर पहुंचा हेडमास्टर सस्पेंड, देखें Viral Video!

Advertisment
Income tax meerut viral video Social Media Video Meerut Wedding
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें