हाइलाइट्स
- मुस्कान ने धमकी भरे स्टेटस लगाए थे
- इंस्टग्राम पर पहले ही मंशा बयां की
- पुलिस के हाथ मुस्कान-साहिल की चैट लगी है
Saurabh Rajput Murder case: देश को हिलाकर रख देने वाले सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान की सोच को उसके फेसूबुक और इंस्टाग्राम के स्टेटस से जाना जा सकता है। बेरहम हत्या की कहानी मुसकान ने पहले ही सोशल मीडिया पर जग-जाहिर कर दी थी। मुस्कान ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टेट्स के जरिए इसे बयां कर दिया था। हालांकि ऐसी सोच पर उनके फ्रेंड सर्किल की भी नजर नहीं गई नहीं तो आज सौरभ हमारे बीच जिंदा रहता।
‘मैं सिर्फ खुद से प्यार करती हूं’
मुस्कान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टेटस पोस्ट किया जिसमें लिखा है, “मैं सिर्फ खुद से प्यार करती हूं। दुनिया मेरे बारे में क्या सोचती है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे जो करना होता है, वही करती हूं। दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती।”
मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के इंस्टाग्राम और फेसबुक की चैट भी उनके मनोविज्ञान को दर्शा रही है। दोनों ही अपनी वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी धमकी भरा स्टेट्स लगाते थे, मुस्कान के स्टेट्स को पढ़कर भी इंटरनेट मीडिया पर लोग उसकी सोच को बयां कर रहे है।
मुस्कान-साहिल के इंस्टाग्राम और फेसबुक चैट्स भी उनकी मानसिकता को दर्शा रही है। दोनों ही अपनी WhatsApp, Facebook और Instagram पर धमकी भरे स्टेटस लगाते थे। मुस्कान के स्टेटस को देखकर इंटरनेट मीडिया पर लोग उसकी सोच को लेकर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।
फ्रेंड सर्किल पर देना था ध्यान
लोगों को यहां तक कहना था कि उनके फ्रेंड सर्किल को इस पर ध्यान देना चाहिए था। वह पुलिस में भी इसकी शिकायत कर सकते थे। साइबर की टीम ने मुस्कान और साहिल के सभी इंटरनेट मीडिया एकाउंट की जांच की है। उन्हें कौन-कौन फालो कर रहा था। उनकी अपलोड पिक्चर पर कौन-कौन टिप्पणी करता था। उसकी भी जानकारी जुटा ली गई है।
लोगों का कहना था कि मुस्कान और साहिल के दोस्ती सर्कल को इस पर ध्यान देना चाहिए था। वे पुलिस में इसकी शिकायत भी कर सकते थे। साइबर टीम ने मुस्कान और साहिल के सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच की है। इसमें ये देखा गया कि उन्हें कौन-कौन फॉलो कर रहा था, उनकी अपलोड की गई तस्वीरों पर कौन-कौन कॉमेंट कर रहा था। इस संबंध में पूरी जानकारी जुटाई गई है।
किसी भी हद तक साहिल को पाना चाहती थी मुस्कान
मुस्कान-साहिल को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार थी। इसलिए स्नैपचैट पर मुस्कान साहिल की मां बनकर उससे चैट कर ही थी। इंस्टाग्राम पर मुस्कान के द्वाका की गई एक टिप्पणी से ये महसूस होता है कि साहिल भी उसके बिना नहीं रह पा रहा था।
दोनों एक-दूसरे से लगातार मैसेज करते थे और अक्सर मिलते रहते थे। कभी मुस्कान साहिल के पास जाती, तो कभी साहिल मुस्कान के कमरे पर आ जाता था। पुलिस ने दोनों की कुछ चैट्स भी हासिल की हैं, जो यह दिखाती हैं कि वे रात के समय भी लंबे-लंबे मैसेज करते थे।
मेरठ जेल में मुस्कान और साहिल का हाल बेहाल, नशे की वजह से बेचैनी, मुस्कान का टेस्ट होगा
Meerut Navy Officer Murder: स्कूली छात्र सौरभ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में नशे की वजह से परेशान हैं। जेल में चार दिन से नशा न मिलने के कारण साहिल की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। पढ़ने के लिए क्लिक करें