Advertisment

Meerut Rape: नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप, इलाज के दौरान हुई मौत

Meerut Rape: नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप, इलाज के दौरान हुई मौत Meerut Rape: Accused of kidnapping and raping a minor, died during treatment

author-image
Bansal News
Rape In Muzaffarnagar: युवती का अपहरण कर कथित तौर पर बलात्कार, दोनों आरोपी फरार

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में नशीला पदार्थ खिलाने के बाद कथित दुष्कर्म पीड़ित 17 वर्षीय छात्रा की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी और कहा कि आरोपियों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरोप है कि एक थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या का प्रयास किया गया, जिसके बाद गंभीर हालत में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Advertisment

छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की । इसके बाद पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की बात से इंकार करते हुए पीटीआई-भाषा को बताया कि डॉक्टरी रिपोर्ट में छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नही हुई है।

थाना प्रभारी ने परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई तहरीर के आधार पर बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 ‍वर्षीय छात्रा बुधवार दोपहर दो बजे सरकारी कॉलेज में 12 वीं कक्षा की परीक्षा देने गई थी। परीक्षा के बाद छात्रा कालेज गेट से शाम साढ़े चार बजे बाहर निकली लेकिन रात तक घर नहीं पहुंची। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि छात्रा को बदहवास हालत में लेकर पड़ोस में रहने वाले दो युवक घर पहुंचे। परिजनों ने छात्रा को कूटी चौराहे पर एक डाक्टर के यहां भर्ती कराया।

पिता के मुताबिक छात्रा ने बताया कि ऑटो सवार उसे एक चौराहे पर फेंक कर चला गया था, उसके बाद ई-रिक्शा में बैठाकर एक युवक, उसे एक अन्य चौराहे पर छोड़ गया और उसी के मोबाइल से छात्रा ने अपने भाई को फोन कराया था। इसी बीच पड़ोस के दो युवक ई-रिक्शा से उतारकर उसे घर तक ले गए। कुछ घंटे के उपचार के बाद भी छात्रा की हालत में सुधार नहीं हुआ। इस पर परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

Advertisment

पुलिसकर्मियों ने छात्रा को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे एक अन्य अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया, जहां आज उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन आज छात्रा की मौत हो जाने के बाद हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस यह आशंका भी जता रही है कि छात्रा कहीं जहरखुरानी गिरोह की शिकार तो नहीं हुई। डाक्टरों का मानना है कि नशीली वस्तु ही छात्रा को खिलाई या पिलाई गई, जिसकी वजह से उसके शरीर के अंगों पर प्रभाव पड़ा है।

hindi news update Bansal News Breaking News बंसल न्यूज़ bansal news bhopal latest news bansal breaking news bansal hindi news bansal news in hindi latest Bansal News news updates news updates in Hindi today's breaking news today's breaking news in Hindi today's Hindi news today's latest news today's latest news in Hindi today's trending news today's update today's update in Hindi today's viral news today's viral news in Hindi todays news trending news updates viral news ताज़ा ख़बर ताज़ा समाचार दैनिक खबर दैनिक समाचार बंसल न्यूज भोपाल बंसल न्यूज़ हिंदी बंसल हिंदी न्यूज़ rape meerut Meerut News in Hindi Latest meerut News meerut Headlines meerut news Meerut Rape मेरठ Samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें