Advertisment

Meerut Navy Officer Murder: मेरठ जेल में मुस्कान और साहिल का हाल बेहाल, नशे की वजह से बेचैनी, मुस्कान का टेस्ट होगा

Meerut Navy Officer Murder: स्कूली छात्र सौरभ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में नशे की वजह से परेशान हैं। जेल में चार दिन से नशा न मिलने के कारण साहिल की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। नशा उन्मूलन सेंटर के काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग भी की है। डॉक्टरों ने कहा कि दोनों को अब ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

author-image
Bansal news
Meerut Navy Officer Murder: मेरठ जेल में मुस्कान और साहिल का हाल बेहाल, नशे की वजह से बेचैनी, मुस्कान का टेस्ट होगा
हाइलाइट्स
  • मेरठ जेल में मुस्कान और साहिल का हाल बेहाल
  • नशे की वजह से बेचैनी
  • नशा न मिलने के कारण साहिल की तबीयत बिगड़ गई
Advertisment

Meerut Navy Officer Murder: स्कूली छात्र सौरभ की हत्या के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान और साहिल मेरठ जेल में नशे की वजह से परेशान हैं। जेल में चार दिन से नशा न मिलने के कारण साहिल की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद जेल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। नशा उन्मूलन सेंटर के काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग भी की है। डॉक्टरों ने कहा कि दोनों को अब ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

जेल में मुस्कान और साहिल का रूटीन

जेल में चार दिन से मुस्कान और साहिल से मिलने कोई नहीं आया है और न ही मुलाकात की पर्ची लगी है। दोनों को अलग-अलग कॉमन बैरक में रखा गया है। मुस्कान बैरक में गुमसुम रहती है और मुंह छिपाकर बैठी रहती है। वह सिर्फ खाने और नाश्ते के वक्त ही चेहरे से कपड़ा हटाती है। वहीं, साहिल का व्यवहार शुरुआत में सामान्य था, लेकिन पिछले दो दिनों से वह बेचैन दिख रहा है।

publive-image

जेल अधिकारियों ने बताया हाल

मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में 78 महिला बंदी हैं। एक कॉमन बैरक में 40 और दूसरी बैरक में 38 महिलाएं हैं। पांच महिला बंदियों के साथ उनके छह साल से कम उम्र के पांच बच्चे भी हैं। मुस्कान को जिस बैरक में रखा गया है, उसमें 40 महिलाएं हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CM Yogi Adityanath: यूपी में शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, कोई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहेगा, CM योगी का आदेश

19 मार्च को हुई थी पहली पेशी

मुस्कान और साहिल की 19 मार्च को पहली पेशी हुई थी, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जेल लाते समय कोर्ट के बाहर वकीलों ने साहिल की पिटाई भी की थी। इस घटना के बाद दोनों बेहद डरे हुए थे। उन्होंने एक साथ रहने की इच्छा जताई, लेकिन जेल नियमों के अनुसार ऐसा संभव नहीं था।

पहली रात का हाल

19 मार्च की पहली रात मुस्कान ने खाना नहीं खाया। वह रातभर करवटें बदलती रही और बार-बार उठकर बैठ जाती थी। वहीं, साहिल ने रोटी-दाल खाई और सो गया। जेल अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान की मनोदशा को देखते हुए दो महिला और एक पुरुष पुलिसकर्मी को उस पर लगातार नजर रखने के लिए तैनात किया गया है।

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें: Up Chunav 2027: विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज, हांथी को मिला हाथ का साथ, इतनी सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टियां

मुस्कान का टेस्ट होगा

जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने कहा कि मुस्कान की मनोदशा को देखते हुए उसका टेस्ट किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जेल स्टाफ को निर्देश दिया गया है कि अगर मुस्कान को कपड़ों की जरूरत है, तो उसे उपलब्ध कराया जाए।

साहिल की बेचैनी

साहिल की हालत पिछले दो दिनों से खराब है। नशे की वजह से वह बेचैन दिख रहा है। जेल अधिकारियों ने उसकी काउंसलिंग की है और उसे ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। मुस्कान और साहिल को जेल में रखने के बाद से उनके परिवार वालों ने अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है। जेल अधिकारियों ने कहा कि दोनों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इस मामले में अगली पेशी तक दोनों को जेल में ही रहना होगा। जेल अधिकारियों ने कहा कि वे दोनों की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

Advertisment

Up Chunav 2027: विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज, हांथी को मिला हाथ का साथ, इतनी सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टियां

Up Chunav 2027: उत्तर प्रदेश में भाजपा को चुनौती देने के लिए विपक्षी एकजुटता की कोशिशों के बीच कांग्रेस नेता तनुज पुनिया ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बसपा के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार है। पुनिया ने बताया कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती से कई बार मुलाकात का समय मांगा था, लेकिन यह मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि, कांग्रेस अब भी बसपा के साथ समझौते के लिए तैयार है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें