हाइलाइट्स
- बच्चों को कीटनाशक मिले रसगुल्ले खिलाकर हत्या कर दी
- बच्चों की मां मुस्कान ने ही उन्हें जहर देकर मार डाला
- प्रेमी ने रखी थी शर्त, बच्चों को नहीं चाहिए था
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के लिए अपने ही दो मासूम बच्चों को जहर देकर मार डाला। आरोपित महिला मुस्कान ने अपने बच्चों को कीटनाशक मिले रसगुल्ले खिलाकर हत्या कर दी। पुलिस ने मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी जुनैद अभी फरार है।
क्या है पूरा मामला?
भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालिब अली में गुरुवार को पांच साल के अरहान और डेढ़ साल की इनाया की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। शुरुआत में लगा कि बच्चों की मौत किसी बीमारी से हुई है, लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां मुस्कान ने ही उन्हें जहर देकर मार डाला था।
प्रेमी ने रखी थी शर्त, बच्चों को नहीं चाहिए था
मुस्कान का अपनी बुआ के बेटे जुनैद के साथ ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन जुनैद ने शर्त रखी कि वह मुस्कान के बच्चों को नहीं अपनाएगा। इसके बाद दोनों ने मिलकर बच्चों को मारने की साजिश रची। जुनैद ने मुस्कान को गेहूं में रखने वाली कीटनाशक गोलियां और रसगुल्ले दिए। मुस्कान ने बच्चों को नाश्ते में चाय-ब्रेड खिलाने के बाद जहरीले रसगुल्ले दे दिए, जिससे उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में आयोजित हुआ ‘साडा वीर मोदी’ कार्यक्रम, Canada में सिख बच्चों को भड़काने की निंदा
पुलिस ने कैसे पकड़ी गलती?
बच्चों के शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे, लेकिन घर में कीटनाशक की खाली शीशी मिली। मुस्कान के बयान में उलटफेर हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सख्त पूछताछ की। दबाव में आकर मुस्कान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जुनैद खेती और कपड़ों की फेरी लगाने का काम करता है। उसका दौलतपुर गांव में एक युवती से रिश्ता तय हुआ था, लेकिन वह मुस्कान के साथ भागकर शादी करना चाहता था। दोनों के बीच लगातार फोन पर बातचीत होती थी, जिसकी कॉल डिटेल पुलिस ने जांची
पीड़ित परिवार का दर्द
मुस्कान के पति वसीम चंडीगढ़ में वेल्डिंग का काम करते थे। घटना के समय वह घर पर नहीं थे। बच्चों की मौत की खबर सुनकर परिवार सदमे में है। पुलिस ने मुस्कान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि जुनैद की तलाश जारी है।
मेरठ की मुस्कान के बाद अब मुजफ्फरनगर की मुस्कान
इससे पहले मेरठ में मुस्कान नाम की एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसका शव नीले ड्रम में भर दिया था। अब मुजफ्फरनगर की मुस्कान ने अपने ही बच्चों की जान लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह घटना समाज में मां की ममता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुस्कान ने अपने बयान में सारे सबूत स्वीकार कर लिए हैं। जुनैद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Afsa Ansari Bank Account: मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी का बैंक लॉकर फ्रीज, गोपनीय दस्तावेजों की आशंका
जनपद गाजीपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत माफिया सरगना एवं गैंग IS-191 के पूर्व प्रमुख मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें