Advertisment

मेरठ में एक और कांड: पति बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, मैं सौरभ की तरह मारा जाऊंगा, पत्नी नशा करती है, उसके अवैध संबंध

Meerut husband complained wife: मेरठ में एक पत्नी पीड़ित पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एक प्रकाशन कंपनी में मैनेजर गौरव शर्मा ने उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Meerut Muskan case Gaurav Sharma complained against his wife

हाइलाइट्स

  • मेरठ में मुस्कान जैसा केस
  • पति ने की पत्नी की शिकायत
  • पति बोला- मुझे मेरी पत्नी से बचाओ
Advertisment

रिपोर्ट - अभय शर्मा

Meerut husband complained wife: मेरठ में एक प्रकाशन कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत गौरव शर्मा ने अपनी पत्नी रितांशी शर्मा उर्फ रीतू के खिलाफ मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज शिकायत पत्र सौंपा है। पति का कहना है कि मुझे मेरी पत्नी से बचाओ, मैं भी सौरभ की तरह मारा जाऊंगा, पत्नी नशा करती है, उसके 7 लड़कों से अवैध संबंध हैं।

गाली-गलौज करती है पत्नी

गौरव शर्मा ने बताया कि उसका विवाह 2012 में हिंदू रीति-रिवाज से जागृति विहार की ब्रह्मप्रकाश शर्मा बेटी पुत्री रितांशी से बिना दान-दहेज के हुआ था। शुरुआती एक साल तक पत्नी संयुक्त परिवार में रही, लेकिन उसके व्यवहार में लगातार गाली-गलौज, मारपीट और बिना बताए घर से बाहर रहना जैसी आदतों के चलते गौरव को मजबूरन अलग मकान लेकर रहना पड़ा।

[caption id="attachment_799134" align="alignnone" width="578"]Meerut husband complained wife पीड़ित पति गौरव शर्मा[/caption]

Advertisment

रितांशी के अवैध संबंध

गौरव का आरोप है कि अलग रहने के बावजूद रितांशी का व्यवहार नहीं बदला। वह अक्सर कई-कई दिन घर से गायब रहती और गौरव की अनुपस्थिति में अपने पुरुष मित्रों के साथ नशे का सेवन करती थी। गौरव को जब पड़ोसियों से इसकी सूचना मिली तो उसने अपने 12 साल के भतीजे वंश शर्मा उर्फ बल्लू को गांव से बुला लिया, जो अकेलेपन में उसके घर पर रहता था। भतीजे के खुलासे ने गौरव को झकझोर दिया। बच्चे ने बताया कि जब गौरव बाहर होता था, तो रितांशी के पास "गंदे लोग" आते हैं और कमरे में बंद होकर शराब और अश्लील बातें करते हैं।

रितांशी के फोन में अश्लील चैट

गौरव ने पत्नी का फोन चेक किया, तो उसके होश उड़ गए। इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट पर रितांशी के 4 पुरुषों के साथ अवैध संबंध के सबूत मिले। गौरव ने बताया कि उसके पास करीब 1200 पन्नों के स्क्रीनशॉट और बड़ी संख्या में वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद हैं, जो उसकी पत्नी की हरकतों की पुष्टि करते हैं।

[caption id="attachment_799138" align="alignnone" width="371"]another case like Muskan in Meerut नशा करते हुए रितांशी[/caption]

Advertisment

रितांशी के पास अवैध पिस्टल

सबसे सनसनीखेज आरोप ये है कि गौरव की पत्नी के पास 2 अवैध पिस्टल भी हैं, जो कथित रूप से उसके किसी पुरुष मित्र की हैं। गौरव ने बताया कि उसे अपनी हत्या की आशंका है क्योंकि रितांशी सोशल मीडिया के जरिए अपने पुरुष साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर इंश्योरेंस की 40 लाख रुपये की रकम हड़पने की योजना बना रही है।

गौरव पर झूठा मुकदमा दर्ज करा चुकी है पत्नी

गौरव ने बताया कि 2013 में भी उस पर झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे और उसके परिवार को ब्लैकमेल किया गया था। दबाव में आकर समझौता करना पड़ा, जिसमें रितांशी ने 2 लाख रुपये चेक, 3 लाख रुपये नकद और 8 तोला सोना वसूलकर अपने पिता और भाई को सौंप दिया था। इसके बाद भी उसने सुधार नहीं किया।

गौरव को मिली जान से मारने की धमकी

गौरव का कहना है कि 3 दिसंबर 2024 को रितांशी ने उसके साथ मारपीट की और उसकी मां-बहन को भी गाली दी और जान से मारने की धमकी देकर घर छोड़ दिया। 8 जनवरी 2025 को एक शख्स ने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दी। गौरव ने इस मामले की शिकायत 9 जनवरी को भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:सास और दामाद की लव स्टोरी में नया पेंच ,पुलिस भी नहीं कर पाएगी कुछ, पत्रकार के सवाल पर भड़की सपना 

पीड़ित पति ने मेरठ के SSP से की कड़ी कार्रवाई की मांग

पीड़ित गौरव ने SSP मेरठ से तत्काल प्रभाव से इन सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। गौरव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर उसकी हत्या होती है तो जिम्मेदार रितांशी शर्मा और उसके साथ जुड़े सभी लोग होंगे।

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, “करणी सेना नहीं, ये योगी सेना है सरकार दे रही है फंडिंग

Rana Sanga Controversy Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह हमला “योगी सेना” द्वारा किया गया है जिसे सरकारी फंडिंग मिल रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Meerut husband complained wife Meerut wife victimized husband Meerut Muskan case Meerut Gaurav Sharma complained against his wife another case like Muskan in Meerut Gaurav Sharma Ritanshi Sharma husband's complaint against wife in Meerut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें