रिपोर्ट, अभय शर्मा, मेरठ
हाइलाइट्स
- अभिनेता अरुण गोविल ने सौरभ मर्डर केस के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान को ‘रामायण’ की प्रतियां भेंट कीं
- दोनों कैदियों ने इसे बड़ी जिज्ञासा और सम्मान के साथ स्वीकार किया
- जेल में बंद कैदियों को सही मार्गदर्शन और प्रेरणा की आवश्यकता
MP Arun Govil: मेरठ के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल ने सौरभ मर्डर केस के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान को ‘रामायण’ की प्रतियां भेंट कीं। अरुण गोविल, जो रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं, ने इस पहल के पीछे का उद्देश्य साझा किया। उनका मानना है कि ‘रामायण’ के अध्ययन से जीवन में सकारात्मकता और आध्यात्मिक शांति लाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: अयोध्या में रामनवमी पर सूर्य की किरणें करेंगी रामलला का अभिषेक, ISRO वैज्ञानिकों ने किया सफल ट्रायल
जब अरुण गोविल ने साहिल और मुस्कान को यह पवित्र ग्रंथ दिया, तो उनकी प्रतिक्रिया देखने लायक थी। उन्होंने बताया कि दोनों कैदियों ने इसे बड़ी जिज्ञासा और सम्मान के साथ स्वीकार किया। गोविल ने कहा, “रामायण केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला महाकाव्य है। यदि कोई इसे समझे और आत्मसात करे, तो उसका जीवन बदल सकता है।” उन्होंने आगे कहा कि साहिल और मुस्कान ने ग्रंथ को पाकर कृतज्ञता व्यक्त की और इसे पढ़ने की इच्छा भी जताई।
आध्यात्मिकता से जुड़ने का संदेश
इस दौरान, अरुण गोविल ने जेल प्रशासन और कैदियों से बातचीत भी की और उन्हें आध्यात्मिकता से जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों को सही मार्गदर्शन और प्रेरणा की आवश्यकता होती है, जिससे वे अपने जीवन को नए सिरे से संवार सकें।
यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा
हालांकि, इस पहल पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। विपक्षी दलों ने कहा कि सांसद को धार्मिक ग्रंथों के वितरण के बजाय बुनियादी विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। लेकिन अरुण गोविल ने स्पष्ट किया कि उनकी यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रयास है।
यह भी पढ़ें: Hapur News: हापुड़ में महिलाओं ने शराब ठेके के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, डंडे लेकर उतरीं सड़क पर
‘रामचरितमानस’ की 11 लाख प्रतियां बांटने की योजना भी बना चुके
गौरतलब है कि अरुण गोविल अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर देशभर में ‘रामचरितमानस’ की 11 लाख प्रतियां बांटने की योजना भी बना चुके हैं। उनका मानना है कि रामायण का ज्ञान समाज में नैतिक मूल्यों और शांति को बढ़ावा देने में सहायक हो सकता है।
UP Liquor Offer: कासगंज में घूम रही शराब बेचने वालों की कार, स्पीकर पर बज रहा बंपर ऑफर
गौरतलब है कि ये मामला कासगंज का बताया जा रहा है। लाउड स्पीकर से हो रहे प्रचार में शराब की बोतल पर 80 रुपए छूट की बात हो रही है लाउड स्पीकर से लगातार शराब पर भारी छूट देने का प्रचार हो रहा. 29, 30, 31 मार्च तक छूट की बात कही गई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें