Advertisment

मेरठ में 5 लोगों का मर्डर: बेड के अंदर मिलीं डेडबॉडी, एक दिन से लापता था पूरा परिवार, मरने वालों में 3 मासूम भी

Meerut Mass murder: उत्तरप्रदेश के मेरठ में 5 लोगों का मर्डर हो गया, बेड के अंदर मिलीं डेडबॉडी, एक दिन पहले से लापता था पूरा परिवार

author-image
BP Shrivastava
Meerut Mass murder

Meerut Mass murder: उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक सनसनीखेज सामूहिक मर्डर का मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिले हैं। मर्डर के बाद पांचों डेडबॉडी बेड के अंदर छिपा दी गई थीं। घटना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के सोहेल गार्डन के पास की है। मामले के सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1877393944989823486

जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुला लिया गया है। डॉग स्क्वायड की मदद से सुराग ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में फैमली के पांचों लोगों की हत्या गला रेतकर की गई

मरने वालों में तीन बच्चे भी 

मरने वालों के पति मोइन, पत्नी असमा और 3 बच्चे- अफ्सा (8 वर्ष), अजीजा (4 वर्ष), अदीबा (1 वर्ष) हैं। तीनों बच्चों की हत्या के बाद लाशों को बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया था। मारने के बाद बच्चों की लाशें बोरी में बांधकर रखी गईं थीं। तीन लाशें बेड के बॉक्स में मिलीं। मोइन मिस्त्री का काम करता था।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा: लोहा बनाने वाली फैक्ट्री की चिमनी गिरी, करीब आधा दर्जन मजदूर दबे, अब तक 4 लोगों की मौत की खबर

Advertisment

इस तरह हुआ खुलासा

सामूहिक नरसंहार का खुलासा तब हुआ जब मोइन का भाई सलीम गुरुवार की शाम घर पहुंचा। भाई सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचा, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों से बात करने के बाद पता चला कि बुधवार से ही कोई दिखाई नहीं दिया। इसके बाद जबरन दरवाजा तोड़ा गया। अंदर गया तो वहां का मंजर देखकर उसके होश उड़ गए। जमीन पर मोइन और आसमा की लाश पड़ी थी। बेड के बॉक्स में तीनों बच्चों की लाशें मिली। घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था।

ये भी पढ़ें: एडवेंचर लवर्स के लिए 1 लाख जीतने का मौका: MP Tourism पचमढ़ी में करा रहा एक्टिविटी,10 से 19 जनवरी तक लें ये शानदार अनुभव

Meerut Mass murder five family members Murder UP Mass murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें