/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/iex8sVRq-Your-paragraph-text-2.webp)
Lawrence Bishnoi Gang Shooter Encounter: मेरठ से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है।मुंडाली इलाके में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने कुख्यात अपराधी और लॉरेंस विश्नोई गैंग के शूटर जीतू उर्फ जितेंद्र को एनकाउंटर में मार गिराया। जीतू पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था। पुलिस को उसकी लोकेशन मिलने के बाद ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई।
एनकाउंटर के दौरान दोनों तरफ से चली गोलियां
STF को सूचना मिली थी कि जीतू मेरठ के मुंडाली इलाके में छिपा हुआ है। टीम उसे पकड़ने पहुंची, तो बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़ा था जितेंद्र
जीतू उर्फ जितेंद्र लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिए काम करता था। उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज थे, जिसमें हत्या, लूट और फिरौती के केस शामिल हैं। वह पहले जेल में बंद था, लेकिन पैरोल पर रिहा होने के बाद फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
STF की बड़ी कार्रवाई, गैंग के खिलाफ सख्ती जारी
उत्तर प्रदेश पुलिस और STF लगातार लॉरेंस विश्नोई गैंग के नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हुई है। इस एनकाउंटर को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि इससे गैंग के नेटवर्क पर असर पड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और अपराध को बढ़ावा देने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा में सीएम योगी की विपक्ष को दो टूक: कहा 10 करोड़ लोगों को मिल रहा आयुष्मान और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-16-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में घोषणा की कि राज्य में 10 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया जा रहा है। पूरी खबर पढ़े
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें