Advertisment

Meerut Saurabh Murder: मेरठ जेल में मुस्कान को मिली बेस्ट फ्रेंड संगीता, दोनों पर पति की हत्या का आरोप

Meerut Saurabh Murder: चौधरी चरण सिंह जेल में बंद मुस्कान (सौरभ हत्याकांड की आरोपी) को अब एक नई दोस्त मिली है - संगीता। दोनों की कहानी में हैरान करने वाली समानताएं हैं।

author-image
anurag dubey
Meerut Saurabh Murder: मेरठ जेल में मुस्कान को मिली बेस्ट फ्रेंड संगीता, दोनों पर पति की हत्या का आरोप
रिपोर्ट- रचित पाण्डेय, मैनपुरी 
हाइलाइट्स 
  • मेरठ जेल में मुस्कान को मिली बेस्ट फ्रेंड संगीता
  • दोनों पर एक दूसरे के पति को मारने का आरोप
  • शराब पिलाकर सुनसान जगह पर मार डाला
Advertisment

Meerut Saurabh Murder: चौधरी चरण सिंह जेल में बंद मुस्कान (सौरभ हत्याकांड की आरोपी) को अब एक नई दोस्त मिली है - संगीता। दोनों की कहानी में हैरान करने वाली समानताएं हैं। दोनों पर अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या करने का आरोप है और दोनों ही वर्तमान में गर्भवती हैं।

मुस्कान का केस

मुस्कान पर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या करने का आरोप है। मुस्कान को गिरफ्तारी के बाद हुए मेडिकल टेस्ट में प्रेग्नेंट पाया गया था, जिसके बाद उसे जेल के गर्भवती महिलाओं वाले सेल में शिफ्ट कर दिया गया।

संगीता का केस

संगीता पर भी अपने प्रेमी अवनीश के साथ मिलकर पति अजय की हत्या का आरोप है। अजय देहरादून में नौकरी करता था और मेरठ एक फंक्शन में आया था। संगीता और अवनीश ने उसे शराब पिलाकर सुनसान जगह पर मार डाला। पुलिस ने फरवरी में दोनों को गिरफ्तार किया था।

Advertisment

जेल में बन गई बेस्ट फ्रेंड्स

दोनों को एक ही बैरक में रखा गया है। दोनों गर्भवती हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि बच्चा पति का है या प्रेमी का ,जेल प्रशासन ने उन्हें विशेष सुविधाएं दी हैं और अन्य कैदियों से अलग रखा है। मेडिकल टीम नियमित जांच कर रही है। यह मामला इसलिए चर्चा में है क्योंकि दोनों महिलाओं की कहानियां लगभग एक जैसी हैं। दोनों ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची और अब जेल में एक-दूसरे की सहारा बन गई हैं।

UP Weather Today: यूपी में बदलता मौसम, आज 45 जिलों में आंधी तूफान का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

UP-Weather-Update-19-April-2025

उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते दिन भारी बारिश और आंधी तूफान ने मेरठ में कहर ठाया। जहां पर मकान गिरने से मां बेटी की मौत हो गई। आज 19 अप्रैल को भी मौसम विभाग ने यूपी के 45 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
meerut Saurabh murder case Muskan 'Sangeeta'
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें