/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BzpMgII2-image-889x559-38.webp)
हाइलाइट्स
- 22 अप्रैल को यूपीएससी का रिजल्ट आया और इस बार भी नाम नहीं था
- मेरी जिंदगी नॉर्मल है। मैंने कुछ खास नहीं किया
- प्रियंका BSNL कंपनी के रिटायर्ड DGM कांता प्रसाद की बेटी थी
MEERUT PRIYANKA SUICIDE: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक सपना जिसे पूरा करने के लिए एक बेटी ने 4 बार जी-जान से कोशिश की। हर बार असफलता मिली, लेकिन हौसला नहीं टूटा। फिर 22 अप्रैल को यूपीएससी का रिजल्ट आया और इस बार भी नाम नहीं था उसकी मेहनत का। उसी शाम, अपने कमरे में अकेले एक रस्सी एक पंखा और एक जिंदगी का अंत हो गया।
4 दिन तक सड़ती रही लाश
परिवार महोबा गया हुआ था। पड़ोसियों को बदबू आई तो पुलिस को खबर दी। दरवाजा तोड़ा गया तो सामने थी प्रियंका की लाश जिसमें से अब सड़न की बदबू आ रही थी। कमरे में मिला एक नोट, जिसमें लिखा था - "मेरी जिंदगी नॉर्मल है। मैंने कुछ खास नहीं किया। मैं नौकरी के लिए अयोग्य हूं। मैं अपनी मर्जी से फांसी लगा रही हूं। इसमें किसी का दोष नहीं।
यह भी पढ़ें: Saharanpur Factory Blast: सहारनपुर में पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 3 श्रमिकों की मौत, शरीर के उड़ गए चीथड़े
कौन थी प्रियंका?
प्रियंका BSNL कंपनी के रिटायर्ड DGM कांता प्रसाद की बेटी थी, उसने 4 बार यूपीएससी की परीक्षा दी, हर बार उसे असफलता का सामना करना पड़ा, प्रियंका ने शादी नहीं अपनी पूरी की पूरी जिंदगी पढ़ाई को दे दी, पूरा परिवार 12 अप्रैल को महोबा गया था। इसी दौरान उसने खुद को 2, 3 दिनों तक कमरे में बंद कर लिया वो किसी को नहीं दिखी। पड़ोसी बताते हैं "बदबू आई तो हमने आवाज दी कोई जवाब नहीं आया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो वो पंखे से लटकी हुई थी।
क्यों लिखा ऐसा नोट?
मनोवैज्ञानिक डॉ. राजीव शर्मा कहते हैं "लगातार असफलताएं इंसान को अंदर से तोड़ देती हैं। वो खुद को बोझ समझने लगता है। प्रियंका के नोट में 'नॉर्मल लाइफ' शब्द बताता है कि वो खुद को दूसरों से कमतर आंकने लगी थी।
समाज के लिए एक सवाल
क्या सच में एक परीक्षा, एक नौकरी से बड़ी होती है जिंदगी? क्या हमने अपने बच्चों को इतना कमजोर बना दिया है कि एक असफलता उन्हें फांसी के फंदे तक ले जाए? प्रियंका ने लिखा "इसमें किसी का दोष नहीं लेकिन क्या सच में किसी का दोष नहीं।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू, 20 जिलों में लू की चेतावनी जारी, प्रयागराज रहा सबसे गर्म
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/garakhapara-nayaja_21e5cbd03957c13f0fb45c5e67f3a9b4.avif)
उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रचंड गर्मी का प्रकोप जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिससे लोगों को भीषण तपिश का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, मौसम विभाग ने 26 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें