/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/075VBNws-बेसिक-शिक्षा-विभाग-की-बड़ी-कार्रवाई-1.webp)
रिपोर्ट,अभय, शर्मा, मेरठ
हाइलाइट्स
- 17 लाख रुपये नकद, 19 लग्जरी कारें और 40 मोबाइल फोन बरामद
- छापा मारकर 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया
- मेरठ में "हाई-फाई कैसिनो कल्चर" बढ़ रहा
Meerut Gambling Racket: मेरठ के दौराला क्षेत्र में एक बड़ा जुआ रैकेट पकड़ा गया है, जहां पुलिस ने भाजपा नेता के स्वामित्व वाले होटल पर छापा मारकर 31 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इस छापे में 17 लाख रुपये नकद, 19 लग्जरी कारें और 40 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने कार्रवाई कर लाइन हाजिर किए अधिकारी
इस मामले में दौराला के इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर और दादरी चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि यह एक हाई-प्रोफाइल कैसिनो चल रहा था, जिस पर सख्त कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: AIIMS Gorakhpur Staff Shortage: गोरखपुर एम्स में संसाधनों की भारी कमी, कम पड़ रहे डॉक्टर, इलाज के लिए जूझ रहे मरीज
होटल हारमनी जैसा है यह केस !
कुछ समय पहले मेरठ के होटल हारमनी में भी ऐसा ही एक बड़ा जुआ रैकेट पकड़ा गया था। इस नए मामले ने एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं कि क्या मेरठ में "हाई-फाई कैसिनो कल्चर" बढ़ रहा है? पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Aligarh Saas Damad Love Story: होने वाले दामाद के सास साथ शॉकिंग अफेयर, बेटी की शादी से पहले ही लेकर भागी सास
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/txxXdVD6-बेसिक-शिक्षा-विभाग-की-बड़ी-कार्रवाई.webp)
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। एक माँ, जिसे अपनी बेटी की शादी की खुशियाँ मनानी चाहिए थीं, वही माँ अपने ही होने वाले दामाद के प्यार में ऐसी डूबी कि बेटी की शादी से ठीक पहले उसके साथ फरार हो गई। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें