Advertisment

Meerut Begum Love Story: बेगम को पसंद नही आई शौहर की दाढ़ी, कर दी कटवाने की मांग, नहीं कटाई तो, देवर के साथ हुई फरार

Uttar Pradesh Meerut Wife Brother In Law Vs Shauhar Beard; उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक फिर हैरान करना वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेगम को उसके शौहर की दाढ़ी पसंद नहीं थी तो उसने दाढ़ी कटवाने के लिए

author-image
anurag dubey
Meerut Begum Love Story: बेगम को पसंद नही आई शौहर की दाढ़ी, कर दी कटवाने की मांग, नहीं कटाई तो, देवर के साथ हुई फरार

रिपोर्ट- अभय शर्मा, मेरठ

हाइलाइट्स 

  • बेगम को उसके शौहर की दाढ़ी पसंद नहीं थी
  • शौहर से दाढ़ी कटवाने की गुजारिश करती रही बेगम
  • देवर के साथ फरार हुई मौलाना शौहर की बेगम
Advertisment

Meerut Begum Love Story: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बार फिर हैरान करना वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेगम को उसके शौहर की दाढ़ी पसंद नहीं थी तो उसने दाढ़ी कटवाने के लिए कहा, जब वह नहीं माना तो उसकी बेगम देवर के साथ फरार हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है,जांच जारी है। 

अपने शौहर की दाढ़ी से परेशान थी बेगम

लिसाड़ी गेट थाना इलाके में रहने वाले मौलाना शाकिर साहब के बेगम की अजीबो गरीब पंसद थी। शाकिर का निकाह करीब सात माह पहले इंचौली निवासी युवती के साथ हुआ था। युवती इंटर तक पढ़ी हुई है और इसके बाद कॉलेज भी जा रही थी। वो अपने शौहर की दाढ़ी से परेशान थी वहीं दूसरी तरफ़ मौलाना का छोटा भाई बिल्कुल भी दाढ़ी नहीं रखता था वह क्लीन सेव रहता था। मौलाना की बेगम ने अपने शौहर से कहा था कि दाढ़ी कटा लो। 

यह भी पढ़ें:  UP Rera Employee Corruption: यूपी में भ्रष्ट कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन, रेरा ने 12 दागी कर्मचारियों को किया बर्खास्त

Advertisment

शौहर के सामने शर्त रख दी कि दाढ़ी या फिर मैं

गौरतलब है कि बेगम ने शौहर के सामने शर्त रख दी कि दाढ़ी या फिर मैं दोनों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा, यह सुनकर मौलाना साहब की पैरो तले जमीन खीसक गई। बेगम ने उससे कई बार गुजारिश की।  लेकिन मौलाना साहब नहीं माने, लोक-लज्जा के चलते काफी दिन तक यह मुद्दा छुपा रहा। लेकिन जब पानी सिर के उपर से चला तो बेगम ने देवर को चुना और घर छोड़ कर फरार हो गई। देवर के नाम की पुष्टि साबिर के नाम से हुई है। 

देवर भाभी की लास्ट लोकेशन पंजाब के लुधियाना की

पीड़ित पति का कहना है कि पत्नी शुरू से ही आजाद खयालात की थी। उसे मेरी दाढ़ी पसंद नहीं थी और दाड़ी काटने का दबाव बनाती थी। कहती थी कि परिजनों ने जबरन निकाह कराया है और मुझे दाढ़ी वाले लोग बिल्कुल पसंद नहीं है। 

बेगम के फरार होने के बाद अब मौलाना ने लिसाडीगेट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि हमने जब मामले की जांच की तो पता चला कि देवर भाभी की लास्ट लोकेशन पंजाब के लुधियाना की आ रही है। लोकेशन के आधार पर मेरठ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

Advertisment

Varanasi Kanyadan Mahotsav: संघ प्रमुख की मौजूदगी में 125 जोड़े लेंगे सात फेरे, आतिशबाजी के साथ निकलेगी बरात

वाराणसी में खोजवां के शंकुलधारा में बुधवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर वाराणसी के खोजवां स्थित शंकुलधारा में एक भव्य कन्यादान महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 125 जोड़े सात फेरे लेंगे। इस कार्यक्रम की खास बात यह है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे और एक बेटी का कन्यादान करेंगे। पढ़ने के लिए क्लिक करें

meerut news Meerut Begum
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें