/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/v8RPgQ9f-image-889x559-1.webp)
रिपोर्ट, अभय शर्मा, मेरठ
हाइलाइट्स
- ड्रामा करने वाले परिवार के 1 सदस्य की मौत
- पिछले चार दिनों से भूत-प्रेत के साये का आरोप
- पूरे परिवार को तीन बार जिला अस्पताल भेजा
Meerut Anuj Death Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीच सड़क पर ड्रामा करने वाले परिवार के 1 सदस्य की मौत हो गई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, परतापुर में एक परिवार ने पिछले चार दिनों से भूत-प्रेत के साये का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे थे। जिसके बाद ही । 20 वर्षीय अनुज की रविवार को अस्पताल में मौत हो गई। अब परिवार अनुज के पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया है।
पिछले चार दिनों से भूत-प्रेत के साये का आरोप
गौरतलब है कि परतापुर में एक परिवार ने पिछले चार दिनों से भूत-प्रेत के साये का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर बवाल काटे हुए था। आसपास के लोगों ने शनिवार को हाईवे पर हुए हंगामे के बाद पूरे परिवार को अलग-अलग कमरों में बंद कर दिया था। पांच सदस्यों में से 20 साल के युवक की रविवार को अस्पताल में उपचार के दौरान अचानक मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: Mohan Bhagwat: मोहन भागवत ने प्रदेश के पहले संघ भवन का किया उद्घाटन, कहा जो हिंदू हैं उनसे पूछा जाएगा, संघ का काम….
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार
बताया जा रहा है कि मौत से एक दिन पहले ही सुबह युवक की हालत बिगड़ी तो पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
पूरे परिवार को तीन बार जिला अस्पताल भेजा
पुलिस ने पूरे परिवार को तीन बार जिला अस्पताल भेजा। शनिवार रात सभी जिला अस्पताल से रिठानी घर आ गए थे। रविवार सुबह 20 वर्षीय अनुज की हालत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, वहां हालत बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल ले जाया जा रहा था कि अनुज की मौत हो गई। रिठानी निवासी ओमप्रकाश उर्फ टिल्लू, उनका बेटा अनुज, अजय की बेटी प्रीति, टिल्लू की मां पिछले चार दिन से पूरे परिवार पर भूत प्रेत का साया बताकर सड़क पर हंगामा और पत्थरबाजी कर रहे थे।
Bagpat Dulhan Protest: बागपत में दुल्हन फेरों से पहले बैठी परिवार के साथ धरने पर, कई घंटों तक धरने पर डटी रही
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0eea578d-a115-426f-9e7a-39c61f4c658b-1140x514.webp)
बागपत में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण के बीच भूमि अधिग्रहण को लेकर एक दुल्हन फेरों से पहले अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई। कड़े विरोध के चलते अधिग्रहण, कब्जा करने पहुँचे अधिकारी वहां से बैरंग लौट गए, लेकिन दुल्हन अपने परिवार के साथ कई घंटों तक धरने पर डटी हुई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें