Advertisment

सावधान: कहीं आप तो नहीं खा रहे ये दवाइयां, क्वालिटी टेस्ट में हुईं फेल, विटामिन और एसिडिटी की भी गोली, देखें लिस्ट

Medicines Failed In Quality Test: CDSCO ने 49 दवाइयों की लिस्ट जारी की है। 4 दवाइयां नकली और 49 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई हैं।

author-image
Rahul Garhwal
Medicines Failed In Quality Test CDSCO 49 and 4 Medicines list hindi news

Medicines Failed In Quality Test: अगर आप भी दवाइयां खाते हैं या आपके परिवार में कोई खाता है तो ये खबर आपको सावधान करने वाली है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 49 दवाइयों की लिस्ट जारी की है। 4 दवाइयां नकली और 49 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई हैं।

Advertisment

4 दवाइयां नकली

[caption id="attachment_687468" align="alignnone" width="786"]medicine इन दवाइयों का बैच नकली[/caption]

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की नकली दवाओं की लिस्ट में यूरिमैक्स डी शामिल है, इसका इस्तेमाल सौम्य प्रोस्टेट हाइपरप्लासिया (BPH) या प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने के इलाज में होता है। इसके साथ ही डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन भी इस लिस्ट में हैं। इनका इस्तेमाल जिसका इस्तेमाल पीरियड्स बंद होने के बाद की महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज में होता है। CDSCO ने कैल्शियम सप्लीमेंट शेल्कल 500 और एंटासिड पैन डी समेत 4 दवाओं के कुछ बैचों को नकली घोषित किया है।

ये दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल

Medicines Failed In Quality Test

Medicines Failed In Quality Test

Medicines Failed In Quality Test

Medicines Failed In Quality Test

कैल्शियम-विटामिन और एसिडिटी की टैबलेट फेल

कैल्शियम 500 MG और विटामिन D3 की टैबलेट क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई है। ये दवा लाइफ मैक्स कैंसर लैबॉरिटीज सिडकुल ने बनाती है। एसिडिटी की टैबलेट पैंटाप्रोजल गैस्ट्रो रेसिसटेंट (PAN 40) क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई है। ये सिक्किम की अल्केम हेल्थ साइंस कंपनी बनाती है।

Advertisment

CDSCO ने वापस मंगाया दवाइयों का बैच

CDSCO ने जांच में पाया कि 4 दवाइयों के सैंपल जो फेल हुए हैं वो दवाइयां नकली कंपनियों के द्वारा बनाई गई थीं। वहीं 3 हजार में से 49 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल हुईं। CDSCO ने इन दवाइयों का बैच वापस मंगाया है। CSDCO का ये एक्शन अमानक या खराब गुणवत्ता वाली दवाइयों का प्रतिशत घटाकर 1 प्रतिशत कर देती है।

ये खबर भी पढ़ें: रतन टाटा की 10 करोड़ की वसीयत: डॉग टीटो को अनलिमिटेड केयर, मैनेजर शांतनु, कुक और भाई-बहनों को भी हिस्सा

CDSCO प्रमुख ने क्या कहा ?

CDSCO प्रमुख ने बताया कि सैंपल ली गई दवाइयों में से सिर्फ 1.5 प्रतिशत ही कम प्रभावकारी पाई गईं। इसमें हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स की टैबलेट मेट्रोनिडाजोल, रेनबो लाइफ साइंसेज की डोमपेरिडोन टैबलेट, पुष्कर फार्मा की ऑक्सीटोसिन, स्विस बायोटेक पैरेंटरेल्स की मेटफॉर्मिन, कैल्शियम 500 MG और लाइफ मैक्स कैंसर लैबोरेटरीज की विटामिन D3 250 IU टैबलेट, एल्केम लैब्स की PAN 40 शामिल हैं। Medicines Failed In Quality Test

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की राजनीति: बीजेपी के भतीजे का कांग्रेस के चाचा पर पलटवार, जानें क्या कहकर साधा निशाना

CDSCO Medicines Failed In Quality Test क्वालिटी टेस्ट में फेल दवाएं 49 Medicines Failed In Quality Test Medicines Failed In Quality Test hindi news 49 Medicines Failed In Quality Test hindi news 4 fake medicines 4 fake medicines hindi news CDSCO Medicines Failed In Quality Test क्वालिटी टेस्ट में फेल हुईं 49 दवाइयां 4 दवाइयां नकली केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने जारी की लिस्ट नकली दवाइयों की लिस्ट जारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें