/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Medicines-Failed-In-Quality-Test-CDSCO-49-and-4-Medicines-list-hindi-news.webp)
Medicines Failed In Quality Test: अगर आप भी दवाइयां खाते हैं या आपके परिवार में कोई खाता है तो ये खबर आपको सावधान करने वाली है। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने 49 दवाइयों की लिस्ट जारी की है। 4 दवाइयां नकली और 49 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई हैं।
4 दवाइयां नकली
[caption id="attachment_687468" align="alignnone" width="786"]
इन दवाइयों का बैच नकली[/caption]
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन की नकली दवाओं की लिस्ट में यूरिमैक्स डी शामिल है, इसका इस्तेमाल सौम्य प्रोस्टेट हाइपरप्लासिया (BPH) या प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने के इलाज में होता है। इसके साथ ही डेका-ड्यूराबोलिन 25 इंजेक्शन भी इस लिस्ट में हैं। इनका इस्तेमाल जिसका इस्तेमाल पीरियड्स बंद होने के बाद की महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस के इलाज में होता है। CDSCO ने कैल्शियम सप्लीमेंट शेल्कल 500 और एंटासिड पैन डी समेत 4 दवाओं के कुछ बैचों को नकली घोषित किया है।
ये दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/medicine-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/medicine-2.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/medicine-3.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/medicine-4.webp)
कैल्शियम-विटामिन और एसिडिटी की टैबलेट फेल
कैल्शियम 500 MG और विटामिन D3 की टैबलेट क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई है। ये दवा लाइफ मैक्स कैंसर लैबॉरिटीज सिडकुल ने बनाती है। एसिडिटी की टैबलेट पैंटाप्रोजल गैस्ट्रो रेसिसटेंट (PAN 40) क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई है। ये सिक्किम की अल्केम हेल्थ साइंस कंपनी बनाती है।
CDSCO ने वापस मंगाया दवाइयों का बैच
CDSCO ने जांच में पाया कि 4 दवाइयों के सैंपल जो फेल हुए हैं वो दवाइयां नकली कंपनियों के द्वारा बनाई गई थीं। वहीं 3 हजार में से 49 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल हुईं। CDSCO ने इन दवाइयों का बैच वापस मंगाया है। CSDCO का ये एक्शन अमानक या खराब गुणवत्ता वाली दवाइयों का प्रतिशत घटाकर 1 प्रतिशत कर देती है।
ये खबर भी पढ़ें: रतन टाटा की 10 करोड़ की वसीयत: डॉग टीटो को अनलिमिटेड केयर, मैनेजर शांतनु, कुक और भाई-बहनों को भी हिस्सा
CDSCO प्रमुख ने क्या कहा ?
CDSCO प्रमुख ने बताया कि सैंपल ली गई दवाइयों में से सिर्फ 1.5 प्रतिशत ही कम प्रभावकारी पाई गईं। इसमें हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स की टैबलेट मेट्रोनिडाजोल, रेनबो लाइफ साइंसेज की डोमपेरिडोन टैबलेट, पुष्कर फार्मा की ऑक्सीटोसिन, स्विस बायोटेक पैरेंटरेल्स की मेटफॉर्मिन, कैल्शियम 500 MG और लाइफ मैक्स कैंसर लैबोरेटरीज की विटामिन D3 250 IU टैबलेट, एल्केम लैब्स की PAN 40 शामिल हैं। Medicines Failed In Quality Test
ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश की राजनीति: बीजेपी के भतीजे का कांग्रेस के चाचा पर पलटवार, जानें क्या कहकर साधा निशाना
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें