/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Medicines-Fail-Quality-Test-196-CDSCO-bp-sugar-fever-tablets.webp)
हाइलाइट्स
196 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल
CDSCO की जांच में खुलासा
बुखार, बीपी और शुगर की टैबलेट शामिल
Medicines Fail Quality Test: देशभर में नकली और खराब दवाओं को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की अप्रैल महीने की जांच में 196 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं। इनमें से 60 सैंपल सेंट्रल लैब में और 136 सैंपल राज्य की लैब्स में जांच के दौरान फेल हुए।
नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी
196 दवाएं जांच के दौरान तय मानकों पर खरी नहीं उतरीं और इन्हें नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी (NSQ) बताया गया है। इसका मतलब है कि ये दवाएं एक या दो टेस्ट पैरामीटर पर फेल हो गईं। हालांकि ये नतीजे किसी एक खास बैच की दवाओं पर आधारित हैं, इसलिए इसका मतलब ये नहीं कि बाजार में मौजूद सभी दवाएं खराब हैं।
बिहार में पकड़ी गई नकली दवाइयां
अप्रैल में बिहार में एक नकली दवा का मामला सामने आया है। ये दवा एक असली कंपनी के ब्रांड नाम का इस्तेमाल करके किसी अनधिकृत निर्माता ने बनाई थी। इस मामले की जांच और कार्रवाई जारी है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/196-Medicines-Fail-In-Quality-Test-300x169.avif)
बुखार, बीपी, शुगर की दवाइयां फेल
CDSCO की जांच में जिन दवाओं के सैंपल फेल पाए गए उनमें दिल, शुगर, किडनी, ब्लड प्रेशर और एंटीबायोटिक दवाइयां शामिल थीं। ये दवाइयां कई बड़ी फार्मा कंपनियों ने बनाई थीं।
ये दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल
सेफपोडोक्साइम टैबलेट 200 MG
डाइवैलप्रोएक्स एक्सटेंडेड रिलीज टैबलेट
मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट
जिंक सल्फेट टैबलेट
एमोक्सीमून सीवी-625
पेरासिटामॉल 500 MG टैबलेट
ये है CDSCO का काम
CDSCO राज्यों की ड्रग कंट्रोल एजेंसियों के साथ मिलकर खराब, गलत ब्रांड वाली और नकली दवाओं की पहचान लगातार करता है, ताकि समय पर इन्हें बाजार से हटाया जा सके। इस कार्रवाई का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि लोगों की सेहत से कोई खिलवाड़ न हो।
दिसंबर में फेल हुईं थीं 135 से ज्यादा दवाइयां
CDSCO के टेस्ट में पिछले साल दिसंबर में 135 से ज्यादा दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई थीं।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने लॉन्च किया UPS कैलकुलेटर, ऐसे चेक करें पेंशन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Government-Employees-UPS-Calculator-pension.webp)
Govt Employees UPS Calculator: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम कैलकुलेटर लॉन्च किया है। इससे केंद्रीय कर्मचारी अपनी पेंशन कैलकुलेट कर सकते हैं। ये कैलकुलेटर कर्मचारियों बेसिक सैलरी के अनुसार मंथली पेंशन की जानकारी देगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें