Advertisment

विद्यार्थियों का प्रवेश के समय अनिवार्य रूप से हो टीकाकरण, जुलाई से ऑफलाइन हो जायेंगी क्लास

चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग Medical, Paramedical and Nursing session will start from July कक्षाएं जुलाई से शुरू करने के निर्देश दिये हैं।

author-image
Bansal News
विद्यार्थियों का प्रवेश के समय अनिवार्य रूप से हो टीकाकरण, जुलाई से ऑफलाइन हो जायेंगी क्लास

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग Medical, Paramedical and Nursing session will start from July कक्षाएं जुलाई से शुरू करने के निर्देश दिये हैं। सारंग ने कहा कि विद्यार्थियों का प्रवेश के समय अनिवार्य रूप से टीकाकरण सुनिश्चित करें। सारंग ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र तीनों ही विधाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को पहले हफ्ते कोरोना प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिये। सारंग ने यह निर्देश आज मंत्रालय में चिकित्सा शिक्षा और भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास विभागों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए दिए।

Advertisment

विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा
मंत्री सारंग ने मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को सभी परीक्षाएँं और परीक्षा परिणाम समय-सीमा में घोषित करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण लंबित बेकलॉग का जल्द से जल्द निपटारा करें। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों में अकारण विलंब को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

कक्षाएं जुलाई से ऑफलाइन हो जायेंगी
प्रदेश के 36 मेडिकल और डेंटल निजी एवं शासकीय कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या 16 हजार 500, नर्सिंग के 1,420 कॉलेज में 59 हजार 900 और पैरामेडिकल के 172 कॉलेज में 12 हजार 600 है। अभी ऑनलाइन संचालित की जा रही कक्षाएं जुलाई से ऑफलाइन हो जायेंगी। कोरोना महामारी के कारण मानसिक रूप से प्रभावित छात्र-छात्राओं को मनो-चिकित्सक की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जायेंगी।

corona Corona protocol Students Medical Education Minister Vishwas Kailash Sarang Admission Bhopal Gas tragedy first week Medical Medical session will start from July Paramedical and Nursing Medical Paramedical and Nursing session start from July 2021 start from July classes. Sarang said start Medical students vaccinated
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें