Advertisment

Medical Emergency: कोरोना के चलते लगाई गई इमरजेंसी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

Medical Emergency: कोरोना के चलते लगाई गई इमरजेंसी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, Medical Emergency imposed due to Corona government issued new guidelines

author-image
Shreya Bhatia
Medical Emergency: कोरोना के चलते लगाई गई इमरजेंसी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस

तोक्यो। (एपी) जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने तोक्यो में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से शहर में आपात स्थिति की घोषणा की। इसके बाद तोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के आने पर प्रतिबंध लगाये जाने की संभावना है। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक बृहस्पतिवार को तोक्यो पहुंच गये। सुगा ने कहा कि सोमवार से आपात स्थिति प्रभाव में आ जाएगी और 22 अगस्त तक रहेगी। इसका मतलब हुआ कि 23 जुलाई से शुरू होकर आठ अगस्त तक चलने वाले ओलंपिक का आयोजन पूरी तरह आपातकालीन कदमों के साथ होगा। उन्होंने कहा कि देश में भविष्य में संक्रमण के मामले फिर से न बढ़ें, इसके लिए आपात स्थिति लागू करना जरूरी है।

Advertisment

तोक्यो के हानेदा हवाईअड्डे पर कैमरों सें बचते हुए बाक आईओसी के मुख्यालय पहुंचे जो शहर के बीचोंबीच स्थित पांच सितारा होटल में बनाया गया है। बताया जाता है कि उन्हें तीन दिन के लिए पृथक-वास में रहना होगा। आईओसी और स्थानीय आयोजक जापान की जनता और चिकित्सा बिरादरी के बावजूद महामारी के दौरान खेलों के आयोजन का प्रयास कर रहे हैं। आपात स्थिति में मुख्य रूप से ध्यान शराब परोसने वाले बार और रेस्तराओं को बंद करने की अपील पर है। यह शराब परोसने पर पाबंदी ओलंपिक संबंधी गतिविधियों को सीमित करने की ओर एक कदम है। तोक्यो के निवासियों से घरों में रहने और घर से टीवी पर ही ओलंपिक देखने को कहा जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री नोरिहिसा तामुरा ने कहा, ‘‘मुख्य मुद्दा यह है कि लोगों को ओलंपिक का आनंद उठाते हुए शराब पीने के लिए बाहर जाने से कैसे रोका जाए।

कोरोना वायरस covid 19 कोविड 19 coronavirus Japan ioc tokyo olympics olympics Other Sports Hindi News Other Sports News in Hindi Sports News In Hindi tokyo टोक्यो ओलंपिक tokyo Olympic tokyo olympics 2020 tokyo olympics india tokyo olympics tennis Olympic international olympic committee Medical Emergency Olympic Games Tokyo Olympic 2020 tokyo olympics game ओलंपिक 2020 टोक्यो में करोना आपातकाल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें