Advertisment

MEDICAL EDUCATON IN MP: मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में कराने की तैयारियां तेज, इस दिन अमित शाह करेंगे किताबें लॉन्च

author-image
Bansal News
MEDICAL EDUCATON IN MP: मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में कराने की तैयारियां तेज, इस दिन अमित शाह करेंगे किताबें लॉन्च

BHOPAL: मध्यप्रदेश में मेडिकल की हिन्दी में पढ़ाई का सपना अब साकार होंने वाला है। दरअसल,बच्चों के साथ-साथ उनके मां-बाप की भी शिकायत रहती थी कि उनका बच्चा हिंदी मीडियम से पढ़ा है ऐसे में वो कैसे मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी में कर पाएगा। अब ये समस्या खत्म होंने वाली है। क्योंकि आगामी रविवार 16 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश में मेडिकल के अंग्रेजी किताबों का हिंदी अनुवाद लॉन्च करने जा रहे है।

Advertisment

बता दें कि जिन मेडिकल किताबों का हिंदी अनुवाद अमित शाह करेंगे उनमें MBBS के तीन विषय- एनाटॉमी (anatomy), साइकोलॉजी (physiology) और बायोकेमेस्ट्ररी (biochemistry) शामिल है। ये सारे विषय MBBS के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को हिंदी में पढ़ाया जाएगा। हालांकि कोर्स को हिंदी में करने का मतलब ऐसा नहीं है कि शिक्षक और छात्र केवल हिंदी में पढ़ेंगे। बता दें कि इन दिनों भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में काफी चहल-पहल है क्योंकि कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स का हिंदी अनुवाद चल रहा है।

शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ये कहा

बता दें कि मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहे एमबीबीएस कोर्स के अनुवाद पर लगातार नजरे बनाए हुए है। इस दौरान उन्होंने कहा,"हम हिंदी को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके तहत, हमने पाठ्यक्रम सामग्री का हिंदी में अनुवाद किया है। हमने पहले चरण में 3 प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों को शामिल किया है, उसके बाद हम कुछ द्वितीय वर्ष की प्रणालियों को शामिल करने जा रहे हैं।"

वहीं उन्होंने आगे कहा कि जर्मनी, चीन, रूस और फ्रांस जैसे कई देशों में मेडिकल की शिक्षा स्थानीय भाषा में होती है, तो हमारे देश में ऐसा क्यों नहीं हो सकता? देश के 75 साल में यह पहला प्रयोग है।

Advertisment
Home Minister Amit Shah madhya pradesh hindi versions of first year medical books medical books
Advertisment
चैनल से जुड़ें