Advertisment

Medical College : केंद्र 157 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगा, सरकार एम्स की संख्या छह से बढ़ाकर 22 करेगी लेकिन कुछ राज्यों में भूमि की समस्या : मंत्री

Medical College : केंद्र 157 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगा, सरकार एम्स की संख्या छह से बढ़ाकर 22 करेगी लेकिन कुछ राज्यों में भूमि की समस्या : मंत्री Medical College: Center will set up 157 new medical colleges, government will increase the number of AIIMS from six to 22, but land is a problem in some states: Minister

author-image
Bansal News
Medical College : केंद्र 157 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगा, सरकार एम्स की संख्या छह से बढ़ाकर 22 करेगी लेकिन कुछ राज्यों में भूमि की समस्या : मंत्री

औरंगाबाद। केंद्र ने स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए देश में 157 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का फैसला किया है, लेकिन कुछ राज्यों में जमीन की उपलब्धता जैसे मुद्दों के कारण ये परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं। केंद्रीय मंत्री भारती पवार ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अवसंरचनाओं में सुधार करने के लिए पिछड़े जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्री ने शुक्रवार रात को औरंगाबाद में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “केंद्र सरकार ने पिछड़े जिलों को प्राथमिकता दी है और हम वहां काम कर रहे हैं। हम 157 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रहे हैं। सरकार एम्स की संख्या छह से बढ़ाकर 22 करेगी। ये समयबद्ध परियोजनाएं हैं।

Advertisment

लगभग 23,000 करोड़ रुपये की निधि जारी की

लेकिन कई राज्यों में इन परियोजनाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ राज्यों में ये परियोजनाएं भूमि की अनुपलब्धता के कारण लंबित हैं। एक-दो साल की अवधि के लिए काम बंद हो जाता है। लेकिन महाराष्ट्र में ऐसा नहीं है।' उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार निधि के साथ सुविधाएं मंजूर कर रही है लेकिन कुछ समस्याएं बनी हुई हैं।पवार ने कहा, “केंद्र सरकार ने कोविड आपातकालीन राहत योजना के दूसरे चरण के तहत लगभग 23,000 करोड़ रुपये की निधि जारी की है और संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए महाराष्ट्र को भी इसका अच्छा हिस्सा मिला है।” मंत्री ने यह भी कहा कि चिकित्सकीय ऑक्सीजन का उत्पादन करने की क्षमता बढ़ाने को प्राथमिकता दी गई थी क्योंकि इस जीवन रक्षक गैस की आवश्यकता महामारी की दूसरी लहर में बहुत ज्यादा बढ़ गई थी।

medical college best medical college best medical colleges in india best medical colleges in india for mbbs best medical colleges in india with cut off life in medical colleges in india medical college in india medical colleges in india top 10 government medical colleges in india top 10 medical colleges in india top 25 medical colleges in india top medical college top medical colleges in india top medical colleges in india 2020 top medical colleges of india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें