भोपाल। Bansal News Media Jobs: टेलीविज़न और वेबसाइट मीडिया से जुड़े कार्य में रुचि रखने वालों के लिए बंसल न्यूज नेटवर्क (Bansal News Network – BNN) विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ समाचार टीवी चैनल ‘बंसल न्यूज’ (Bansal News TV) और उसके डिजिटल विंग यानी वेबसाइट (bansalnews.com) में काम करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आज ही अपना आवेदन भेजें। आइए जानते हैं, इससे जुड़ी पूरी डिटेल…
पदों का विवरण – Job Descriptions
बंसल न्यूज नेटवर्क (Bansal News Network – BNN) में निम्नलिखित पदों पर रिक्तियां हैं:
1. वीडियो एडिटर (Video Editor)
— वीडियो एडिटिंग (Video Editing): न्यूज चैनल के विभिन्न प्रोग्रामों और समाचार बुलेटिन्स के लिए वीडियो की एडिटिंग करना।
— पैकेज तैयार करना (Package Cutting): समाचार (News), रिपोर्ट्स, इंटरव्यूज, स्पेशल प्रोग्राम आदि के लिए पैकेज तैयार करना।
— क्रिएटिविटी (Creativity): इंट्रो, आउट्रो, ग्राफिक्स, टेक्स्ट, टाइटल्स और विजुअल इफेक्ट्स आदि की जानकारी होना।
— भाषा (Language): हिंदी और अंग्रेजी की सामान्य जानकारी भी जरुरी है।
2. वेबसाइट न्यूज़ कंटेंट राइटर/कॉपी राइटर (Website Content Writer/Copy Writer)
— समाचार की अच्छी समझ (News Sense) होनी चाहिए.
— आकर्षक लेखन और फोटो के साथ वेबसाइट पर प्रस्तुति की जानकारी होनी चाहिए।
— हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ के साथ अंग्रेजी की भी जानकारी होनी चाहिए।
— डिजिटल मीडियम पर समझ और एसईओ (SEO) की सामान्य जानकारी वालों को वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा – Age Limit
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा कम-से-कम 21 वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए आयु की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
वेतन – Salary
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर वेतनमान निर्धारित किया जाएगा यानी सैलरी की कोई सीमा नहीं है। ‘क्वालिटी पीपुल विल गेट हैंडसम सैलरी’ (Quality people will get handsome salary) – यह संस्थान का पूर्ण आश्वासन है।
यहां भेजें अपना रिज्यूमे/बायोडाटा – Send Your Resume Here
यदि आप बंसल न्यूज नेटवर्क (BNN) में उपर्युक्त पदों पर काम करने के लिए इच्छुक और योग्य हैं, तो आज ही आप अपना रिज्यूमे/बायोडाटा ईमेल के जरिए निम्नलिखित आईडी पर भेजें:
ईमेल आईडी (Email ID): [email protected]
चयन प्रक्रिया – Selection Process
वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर पदों योग्य अभ्यर्थियों का चयन व्यावहारिक जांच यानी प्रैक्टिकल टेस्ट (Practical Test) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Agniveer Recruitment 2024: 27 जुलाई से कर सकेंगे अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन, यहाँ करें अप्लाई
news jobs, media jobs, vacancy in tv channel, bansal news vacancy, media recruitment, bansal news recruitment, video editor jobs, content writer jobs, मीडिया जॉब्स, न्यूज़ जॉब्स, टीवी चैनल में वैकेंसी, बंसल न्यूज वैकेंसी, वीडियो एडिटर जॉब, कंटेंट राइटर जॉब