Advertisment

Award: सीबीआई के 60 सेवारत-सेवानिवृत्त अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पदक

नई दिल्ली। अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय में हुए सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए।

author-image
Bansal news
CBI Rolls-Royce Action: रोल्स-रॉयस के अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज

नई दिल्ली। अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने शनिवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के मुख्यालय में हुए एक अलंकरण समारोह में एजेंसी के 60 सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारियों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए।

Advertisment

समारोह में सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद और एजेंसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। इस दौरान वेंकटरमणी ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओबी), मुंबई को सर्वश्रेष्ठ शाखा के लिए स्वर्गीय एस के पलसानिया मेमोरियल ट्रॉफी से नवाजा।

उन्होंने चंडीगढ़ की एसीबी, सीबीआई व चेन्नई की ईओबी व सीबीआई को संयुक्त उपविजेता शाखा के तौर पर स्वर्गीय एच सी सिंह मेमोरियल ट्रॉफी प्रदान की। पदक पाने वाले अधिकारियों में एसपी रंजन कुमार सेठी, एएसपी इंदुमोहन सिंह नेगी, रबी नारायण त्रिपाठी, के लोखो मोसेस, इस्माइल बाबालाल पेंडारी और देवेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, नितेश कुमार, नारायण चंद्र साहू, आर पुरुषोत्तम, अजीत सिंह और सतीश चंद्र झा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:

Advertisment
Delhi News delhi latest news ncr news cbi news cbi officers receive medals
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें