Advertisment

Rohtak News:4 महिला कर्मचारियों से कपड़े उतरवाकर मांगा गया पीरियड्स का सबूत, सुपरवाइज़र पर FIR दर्ज

author-image
Ujjwal Jain

हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है… यहाँ एक सुपरवाइज़र ने चार महिला सफाई कर्मचारियों से पीरियड्स का सबूत माँग लिया! आरोप है कि सुपरवाइज़र ने महिलाओं के कपड़े उतरवाकर उनके सैनिटरी पैड चेक करवाए और फोटो तक खिंचवाने को कहा… बात फैली तो यूनिवर्सिटी में हंगामा मच गया… एमडीयू प्रशासन ने दो सुपरवाइज़र और एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया… और अब तीनों पर सैक्सुअल हैरेसमेंट की FIR दर्ज हो चुकी है… महिला आयोग ने भी पाँच दिन में रिपोर्ट मांगी है… एमडीयू के वीसी बोले — इस तरह के मामलों पर Zero Tolerance!… ये सिर्फ एक खबर नहीं, बल्कि उस सोच पर सवाल है जो आज भी महिलाओं की गरिमा को समझने से इंकार करती है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें