McDonald’s outlet in Bansal One: आजकल युवाओं में फास्ट फूड, खासकर बर्गर, का बहुत क्रेज है। इस ट्रेंड को देखते हुए सोमवार (04 नवंबर) को भोपाल के प्रीमियम कार्पोरेट सेंटर बंसल वन में मैकडॉनल्ड्स का आउटलेट शुरु हुआ। बता दें कि ये भोपाल का दूसरा मैकडॉनल्ड्स और पहला आउट ऑफ द मॉल मैकडॉनल्ड्स होगा।
Bhopal News: बंसल वन में मैकडॉनल्ड्स की ग्रैंड ओपनिंंग, मैक कैफे का लुत्फ ले सकेंगे लोग#BhopalNews #BansalOne #mcdonald #GrandOpening #MacCafe #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/Dw2BGsVvKj
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 4, 2024
रानी कमलापति स्टेशन कैंपस में शहर के प्रीमियम कार्पोरेट सेंटर बंसल वन में मैकडॉनल्ड्स का आउटलेट ग्राउंड फ्लोर के फ्रंट में खुला है। बंसल वन में मैकडॉनल्स की ब्रांच की ग्रैंड ओपनिंग हुई। बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल ने रिबिन काटकर मैकडॉनल्स के आउटलेट का शुभारंभ किया।
भोपाल का दूसरा मैकडॉनल्ड्स
प्रीमियम कार्पोरेट सेंटर बंसल वन में भोपाल का दूसरा मैकडॉनल्ड्स खुला है। बता दें कि भोपाल में इससे पहले केवल एक ही मैक्डोनल्स है जो की एमपी नगर स्थित डीबी सिटी मॉल में है।
आउट ऑफ द मॉल
यह भोपाल का पहला आउट ऑफ द मॉल मैकडॉनल्ड्स होगा जो रानी कमलापति स्टेशन के पास स्थित प्रीमीयम कार्पोरेट सेंटर बिल्डिंग बंसल वन में होगा।
ऑनलाइन डिलीवरी
आप स्विगी और ज़ोमैटो से डोर-टू-डोर डिलीवरी प्लेटफॉर्म की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं । इससे आप अपने फेवरेट बर्गर घर या ऑफिस में मंगवा के खा सकते हैं।
एप की सुविधा मिलेगी
मैकडॉनल्ड्स में जाकर आपको लाईन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने फोन पर इसका एप डाउनलोड करके डायरेक्ट एप से अपना फेवरेट बर्गर ऑर्डर कर सकते हैं।
ये सुविधा उपलब्ध
मैकडॉनल्ड्स सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ओपन रहेगा। आप इस बीच अपनी बर्गर क्रेविग मिटा सकते हैं। इसके साथ ही ये रानी कमलापति के बिल्कुल पास है और आप ट्रेवल करने से पहले कुछ खाना चाहते हैं तो मैकडॉनल्ड्स जा सकते हैं।
सुविधाजनक पार्किंग उपलब्ध
चूंकी ये रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बिल्कुल पास है तो आपको इसके लिए अलग से पार्किंग नहीं खोजनी होगी आप आराम से बड़ी पार्किंग में अपनी गाड़ी की चिंता किए बिना अपना बर्गर एंजॉय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Shani Margi: कुंभ में शनि की मार्गी चाल शुरू, इन पांच राशियों को शनि देने लगेंगे शुभ फल, क्या आपकी राशि है शामिल