Advertisment

भोपाल में मैकडॉनल्ड्स का दूसरा आउटलेट शुरू: बंसल वन में खुला रेस्त्रां, ऐप से भी ऑर्डर कर सकेंगे अपना मनपसंद फूड

McDonald's outlet in Bansal One: भोपाल की बंसल वन बल्डिंग में मैकडॉनल्ड्स का दूसरा आउटलेट शुरु हुआ।

author-image
Ashi sharma
भोपाल में मैकडॉनल्ड्स का दूसरा आउटलेट शुरू: बंसल वन में खुला रेस्त्रां, ऐप से भी ऑर्डर कर सकेंगे अपना मनपसंद फूड

McDonald's outlet in Bansal One: आजकल युवाओं में फास्ट फूड, खासकर बर्गर, का बहुत क्रेज है। इस ट्रेंड को देखते हुए सोमवार (04 नवंबर) को भोपाल के प्रीमियम कार्पोरेट सेंटर बंसल वन में मैकडॉनल्ड्स का आउटलेट शुरु हुआ। बता दें कि ये भोपाल का दूसरा मैकडॉनल्ड्स और पहला आउट ऑफ द मॉल मैकडॉनल्ड्स होगा।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1853400599762546755

publive-image

रानी कमलापति स्टेशन कैंपस में शहर के प्रीमियम कार्पोरेट सेंटर बंसल वन में मैकडॉनल्ड्स का आउटलेट ग्राउंड फ्लोर के फ्रंट में खुला है। बंसल वन में मैकडॉनल्स की ब्रांच की ग्रैंड ओपनिंग हुई। बंसल ग्रुप के एमडी सुनील बंसल ने रिबिन काटकर मैकडॉनल्स के आउटलेट का शुभारंभ किया।

भोपाल का दूसरा मैकडॉनल्ड्स

publive-image

प्रीमियम कार्पोरेट सेंटर बंसल वन में भोपाल का दूसरा मैकडॉनल्ड्स खुला है। बता दें कि भोपाल में इससे पहले केवल एक ही मैक्डोनल्स है जो की एमपी नगर स्थित डीबी सिटी मॉल में है।

आउट ऑफ द मॉल

publive-image

यह भोपाल का पहला आउट ऑफ द मॉल मैकडॉनल्ड्स होगा जो रानी कमलापति स्टेशन के पास स्थित प्रीमीयम कार्पोरेट सेंटर बिल्डिंग बंसल वन में होगा।

Advertisment

ऑनलाइन डिलीवरी

publive-image

आप स्विगी और ज़ोमैटो से डोर-टू-डोर डिलीवरी प्लेटफॉर्म की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं । इससे आप अपने फेवरेट बर्गर घर या ऑफिस में मंगवा के खा सकते हैं।

एप की सुविधा मिलेगी

publive-image

मैकडॉनल्ड्स में जाकर आपको लाईन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने फोन पर इसका एप डाउनलोड करके डायरेक्ट एप से अपना फेवरेट बर्गर ऑर्डर कर सकते हैं।

ये सुविधा उपलब्ध

publive-image

मैकडॉनल्ड्स सुबह 11 बजे से लेकर रात 11 बजे तक ओपन रहेगा। आप इस बीच अपनी बर्गर क्रेविग मिटा सकते हैं। इसके साथ ही ये रानी कमलापति के बिल्कुल पास है और आप ट्रेवल करने से पहले कुछ खाना चाहते हैं तो मैकडॉनल्ड्स जा सकते हैं।

Advertisment

सुविधाजनक पार्किंग उपलब्ध

publive-image

चूंकी ये रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बिल्कुल पास है तो आपको इसके लिए अलग से पार्किंग नहीं खोजनी होगी आप आराम से बड़ी पार्किंग में अपनी गाड़ी की चिंता किए बिना अपना बर्गर एंजॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Shani Margi: कुंभ में शनि की मार्गी चाल शुरू, इन पांच राशियों को शनि देने लगेंगे शुभ फल, क्या आपकी राशि है शामिल

Bansal One Bansal One Bhopal ranikamlapati Bhopal ranikamlapati station mp nagar Bhopal burger
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें