नई दिल्ली MCD Mayor Shelly Oberoi इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली के नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय का कार्यकाल आज खत्म होने वाला है जहां पर जल्द ही नए महापौर के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो वहीं पर अगला महापौर कौन होगा इसकी स्थिति भी साफ होगी।
नए सिरे से होगा चुनाव
आपको बताते चलें कि, आने वाले दिन 3 अप्रैल को नए महापौर को लेकर चुनाव हो सकता है जहां पर सबसे पहले महापौर के पास यह फाइल भेजी जाएगी। इसमें जो तारीख महापौर तय करेगी उस दिन चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। बताया जा रहा है कि, महापौर व उप महापौर के पद नए चुनाव की प्रक्रिया तक बनी रहेगी।
महापौर शैली का 38 दिन का रहा कार्यकाल
आपको बताते चलें कि, हाल ही में MCD की वर्तमान मेयर शैली ओबेरॉय का कार्यकाल 38 दिन का ही रह सका है जहां पर DMC की धारा दो (67) के अनुसार निगम का साल अप्रैल माह की पहली तारीख से शुरू होता है, जो अगले साल 31 मार्च को समाप्त होता है। ऐसे में 22 फरवरी से आज तक उनका कार्यकाल सिर्फ 38 दिनों का ही रह सका। बताया जा रहा है कि,सोमवार से दोबारा से सोमवार से मेयर चुनाव की प्रोसेस शुरू हो जाएगी। बता दे कि, चुनाव में नगर निगम चुनाव के 80 दिन बाद 22 फरवरी को दिल्ली को नया मेयर मिला था। शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले थे। उन्होंने भाजपा की रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया था। दिल्ली को 10 साल बाद महिला मेयर मिली थी।