महाराष्ट्र । MBBS In Marathi जहां पर सरकार छात्रों की पढ़ाई को आसान बनाने के लिए कई कदम उठा रही है वहीं पर अब दो राज्यों में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करवाए जाने के फैसले के बाद महाराष्ट्र ने भी इस ओर कदम उठाया है जिसके चलते अब हिंदी के बाद मराठी भाषा में एमबीबीएस करवाया जाएगा।
अगले साल से शुरू होगी पढ़ाई
यहां पर महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान करते हुए कहा कि, वह अगले साल से मराठी में Medical Education की शुरुआत करेगी. राज्य के मेडिकल एजुकेशन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि सिलेबस को मराठी में उपलब्ध कराने के फैसले से महाराष्ट्र के ग्रामीण हिस्सों के स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी। यहां पर इससे गैर-अंग्रेजी भाषी छात्रों के लिए डिग्री लेवल तक के प्रोग्राम पर पहुंच बढ़ जाएगी। इसे लेकर महाराष्ट्र के मंत्री महाजन ने कहा है कि महाराष्ट्र एक कदम आगे बढ़ गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि एमबीबीएस ही नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक, होम्योपैथी, दंत चिकित्सा और नर्सिंग सहित मेडिकल प्रैक्टिस की अन्य स्ट्रीम की पढ़ाई भी मराठी में करवाई जाएगी। जिसके लिए सरकार ने योजना और उठाए जाने वाले कदमों की स्टडी करने के लिए समितियों का गठन किया है. मराठी सिलेबस उन स्टूडेंट्स की मदद करेगा, जिन्होंने मराठी मीडियम से पढ़ाई की है, मगर अंग्रेजी में उन्हें कठिनाई होती है।
ग्लोबल तौर पर कैसे फायदेमंद
यहां पर माना जा रहा है कि, किसी ने अच्छा फैसला कहते हुए कहा कि, ये एक ऐसा फैसला है, जिससे डॉक्टरों को मरीजों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी. डॉक्टर स्थानीय भाषा में मरीजों द्वारा बताए गए लक्षणों को समझ पाएंगे। इसके विपरीत किसी ने कहा कि, मेडिकल की पढ़ाई के लिए इंग्लिश एक मीडियम होता है. टीचर्स को मराठी में पढ़ाने में सक्षम बनाने के लिए ट्रेनिंग देने को लेकर भी काफी दिक्कत है।