भोपाल। Bhopal Street Dog Bite: राजधानी में बढ़ते कुत्तों के आंतक को लेकर BMC की मेयर मालती राय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि निगम कुत्तों को पकड़कर नसबंदी करता है। उन्हें हम आवारा कुत्तों को जंगल या बाहर नहीं छोड़ सकते। यही वजह है कि लगातार ही अवारा कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। बता दें कि पिछले 13 दिनों के भीतर 2 बच्चों की मौत भी आवारा कुत्तों के काटने से हुई थी।
इसके बाद मानवाधिकारि आयोग ने संज्ञान लेते हुए निगम को नोटिस भेजा था। इस पर मालती राय का कहना है कि नोटिस का जबाव दिया जाएगा।
मानवाधिकारि आयोग ने जारी किया था नोटिस
राजधानी भोपाल में कुत्ते के काटने से 4 साल के मासूम की मौत मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने प्रमुख सचिव, नगरी प्रशासन नगर निगम भोपाल युक्त को नोटिस भेजकर 3 सप्ताह में जवाब मांगा है।
नोटिस में मानव अधिकार आयोग ने मृतक के परिजन को मुआवजा राशि देने को लेकर जवाब मांगा है। बता दें कि प्रशासन से मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने की मांग की थी। लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई आर्थिक मदद नहीं की गई। मृतक सिमोन दो बहनों में अकेला भाई था। पिता की पहले मौत हो चुकी थी।
इलाज के दौरान हुई थी मौत
एमपी की राजधानी में आवारा कुत्तों का आतंक नहीं थम रहा है। कुत्तों का अधिकतर शिकार बच्चे ही हो रहे हैं। बता दें कि कुत्ते के काटने के बाद अस्पताल से इलाज के बाद 4 वर्षीय सुलेमान की मंगलवार को मौत हो गई। राजधानी में कुत्तों के काटने से पिछले करीब 15 दिनों के अंदर दूसरे मासूम ने दम तोड़ा है।
इधर नगर निगम शहर से आवारा कुत्तों को पकड़ नहीं पा रहा है। इधर कुत्तों का आतंक अभी भी बढ़ता जा रहा है।
जानकारी मिली है कि मृतक बच्चे की मां मजदूरी करती है। जब वह काम पर गई तो बच्चे को अपने साथ ले गई थी। इसी दौरान करीब 15 दिन पहले मासूम को (Bhopal Street Dog Bite) कुत्ते ने काट लिया था। मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही ये खुलासा हो कि बच्चे की मौत किस वजह से हुई है।
इस मामले में भोपाल के कटारा हिल्स थाने में मर्ग कायम किया गया है।
बच्चे ने रास्ते में तोड़ा दम
बता दें कि मृतक बच्चे के परिजन उसे दोबारा से अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसका इलाज पूरा हो चुका है, इसके बाद भी उसे अस्पताल में 3 दिन भर्ती रखा और सोमवार की सुबह छुट्टी कर दी गई,
लेकिन फिर देर रात अचानक बच्चे की तबीयत बिगड़ गई, तब एम्बुलेंस बुलाई। एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाते समय ही बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
संबंधित खबर:MP News: भोपाल में 7 महीने के बच्चे को कुत्तों किया जख्मी, घर से घसीटकर ले गए थे, मौत
बच्चे ने शुरू कर दी थी अजीब हरकतें
बच्चे के परिजनों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि मृतक बच्चे की मां जब काम कर रही थी, उसी दौरान बच्चे के मुंह और नाक के बीच में (Bhopal Street Dog Bite) कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया था।
बच्चे को तुरंत हमीदिया अस्पताल भी ले जाया गया, जहां उसको कई टांके भी आए और उसका इलाज भी चला। परिजनों ने बताया कि उसको सभी इंजेक्शन भी लगाए गए थे।
बच्चे की हालत ठीक होने पर डॉक्टरों ने घर पर ही आराम करने के लिए कहा और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
बच्चे की अस्पताल से छुट्टी के करीब तीन से चार दिन बाद ही वह घर में अचानक अजीब-अजीब सी हरकतें करने लगा था। वह पंखे और पानी को देखकर डरने लगा था।
एक साल में 21 हजार से ज्यादा मामले
बता दें कि राजधानी भोपाल में पिछले कई सालों से (Bhopal Street Dog Bite) कुत्तों का आतंक जारी है। राजधानी में यदि एक साल के आंकड़ों की बात करें तो यहां कुत्तों के काटने के मामले सबसे ज्यादा सामने आ चुके हैं।
बता दें कि बीते एक साल में कुत्तों के काटने के 21 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि पिछले 5 सालों में आवारा कुत्तों के काटने से 5 मासूमों की मौत हो चुकी है।
अस्पतालों में रेबीज इंजेक्शन लगवाने लगी कतार
भोपाल शहर में आवारा (Bhopal Street Dog Bite) कुत्तों के आतंक से लोग काफी परेशान हैं। आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर हे कि अस्पतालों में रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए कतारों लगे हैं।
हालत यह है कि कई बार अस्पतालों में रेबीज के इंजेक्शन कम पड़ जाते हैं। अभी हाल ही में एक बच्ची (मनु) इन आवारा कुत्तों का शिकार हो गई थी।
इसके साथ ही कुत्ते के काटने से अब दूसरी मौत हो गई है।
ये भी पढ़े:
Disease X: कोविड-19 से 20 गुना ज्यादा खतरनाक हो सकता है ये वायरस, WHO ने जताई चिंता
OBC Reservation Case: सुप्रीम कोर्ट के बाद हाई कोर्ट में सुनवाई