Advertisment

Mayawati: बसपा प्रमुख की मांग चुनाव से पहले मीडिया और अन्य एजेंसियों के सर्वेक्षण पर लगे रोक, जानिए क्या है वजह

Mayawati: बसपा प्रमुख की मांग चुनाव से पहले मीडिया और अन्य एजेंसियों के सर्वेक्षण पर लगे रोक, जानिए क्या है वजह Mayawati: Demand of BSP chief, ban on survey of media and other agencies before elections, know what is the reason

author-image
Bansal News
MP By Election: BSP ने जारी की पहली सूची, इन 8 सीटों पर ये होंगे उम्मीदवार

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि वह चुनाव से छह महीने पहले मीडिया और अन्य एजेंसियों के सर्वेक्षण पर रोक लगाने की मांग करेंगी ताकि चुनावों पर इन सर्वेक्षणों का कोई असर नहीं पड़े। बसपा के संस्थापक कांशीराम के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम स्मारक स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मायावती ने कहा कि जनता उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है।

Advertisment

उन्होंने कहा, '' जल्द ही मैं निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखूंगी कि चुनाव के छह महीने पहले से मतदान तक सभी एजेंसियों के सर्वेक्षणों पर रोक लगाई जानी चाहिए ताकि इनसे चुनाव प्रभावित न हो सके।’’ उन्होंने कहा, '' पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुए सर्वेक्षणों में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को काफी पीछे बताया जा रहा था लेकिन जब परिणाम आया तो वह ठीक उल्टा था। जो सत्ता के सपने देख रहे थे उनका सपना चकनाचूर हो गया और ममता बनर्जी भारी बहुमत से पुन: वापस आ गयी । इसलिये आप लोगों को बहकावे में नहीं आना हैं।''

मायावती ने कहा, ''प्रदेश में कुछ ऐसी भी छोटी-छोटी पार्टियां व दल हैं जो अकेले या गठबंधन कर चुनाव लड़ सकते हैं । इनका मकसद चुनाव जीतना नहीं, बल्कि अपने स्वार्थ के लिये पर्दे के पीछे से खासकर सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाना होता है । यह छोटी पार्टियां उन्हीं के हिसाब से अपने प्रत्याशी खड़े करती हैं , इसलिये ऐसी पार्टियों और दलों से सावधान रहने की जरूरत है।’’

News farmer latest news news in hindi Headlines mayawati BJP government Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi अन्य खबरें Samachar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें