Advertisment

Mayawati: BSP प्रमुख का सरकार पर तंज, बोलीं- बाढ़ प्रभावितों के लिए सरकारी मदद कागजी व हवा हवाई

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बाढ़ के कारण हुई Mayawati तबाही पर दुख जताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को आरोप....

author-image
Bansal News
Mayawati: BSP प्रमुख का सरकार पर तंज, बोलीं- बाढ़ प्रभावितों के लिए सरकारी मदद कागजी व हवा हवाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बाढ़ के कारण हुई Mayawati तबाही पर दुख जताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने सोमवार को आरोप लगाया कि बाढ़ पीड़ितों की सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई है। उन्होंने पार्टी के लोगों से अपील की कि वे बाढ़ पीडितों की मदद करें।

Advertisment

मायावती ने ट्वीट में कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के खासकर पूर्वांचल में बाढ़ के कारण इस वर्ष फिर Mayawati व्यापक तबाही व बर्बादी से लाखों परिवारों का जीवन अति-बेहाल हो गया है। अपेक्षित सरकारी मदद ज्यादातर कागजी व हवा-हवाई होने से बेघर हुए लोगों का जीवन अति कष्टदायी बना हुआ है, जो बेहद दुःखद। सरकार तुरंत उचित कदम उठाए।''

उन्होंने Mayawati एक और ट्वीट में कहा, ‘‘स्पष्टतः उचित सरकारी मदद के अभाव में अति-विपदा में जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को अपने सामर्थ्य के हिसाब से मदद करने वाले बसपा के लोगों से पुनः अपील है कि वे बाढ़ पीडितों को बेसहारा न छोड़ें तथा उनके प्रति अपनी मानवीय जिम्मेदारी का यथासंभव निर्वहन जारी रखें।''

Advertisment
Bansal News bansal mayawati UP News Lucknow news bsp Lucknow latest news मायावती ट्वीट मायावती ट्वीट बाढ़ तबाही मायावती बयान मायावती योगी सरकार हमला
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें