Advertisment

CG News: पिछले दो दिनों में धमतरी में हुई सबसे अधिक धान खरीदी, इस बार तस्करी रोकने लगे सीसीटीवी कैमरे

प्रदेश में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है। इस बार सरकार ने 15 की जगह 20 क्विंटल धान खरीदी का प्रावधान किया है।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: पिछले दो दिनों में धमतरी में हुई सबसे अधिक धान खरीदी, इस बार तस्करी रोकने लगे सीसीटीवी कैमरे

धमतरी। प्रदेश में धान की खरीदी शुरू हो चुकी है। इस बार सरकार ने 15 की जगह 20 क्विंटल धान खरीदी का प्रावधान किया है। पिछले दो दिनों राज्य में धान खरीदी की जा रही है। इस दौरान राज्य में अभी तक धमतरी जिले में सबसे ज्यादा खरीदी हुई है।

Advertisment

खाद्य अधिकारी ने दी जानकारी

इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब तक धमतरी में 88 हजार 261 क्विंटल धान खरीदी की गई है। इस बार जिले में धार खरीदी के लिए कुर्री डीह और गड़डोंगरी में नए धान खरीदी केंद्र बनाए हैं।

अब तक 88 हज़ार 261 क्विंटल धान खरीदी हुई

जिसमें दो दिनों में कुल 88 हज़ार 261 क्विंटल धान खरीदी की गई है, जो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में अव्वल नंबर पर है, जिले में लगभग 1 लाख 24 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है। इसके अलावा धान की तस्करी को लेकर उन्होंने कहा कि ओडिशा राज्य की सीमा पर सीसीटीवी लगाए गए हैं।

साथ ही हर चेक पोस्ट में चेकिंग की जा रही है। वही जिले के  नगरी सिहावा इलाके में खराब बारिश और हाथियों के आतंक के कारण इस साल कमजोर धान उत्पादन और कम खरीदी की भी आशंका है।

Advertisment

जिले में इस बार 48420 किसानों ने कराया पंजीयन

बलरामपुर रामानुजगंज खरीफ वर्ष 2023-24 में बलरामपुर रामानुजगंज जिला अंतर्गत 11 तहसीलों में 48420 किसानों के द्वारा धान बेचने के लिए पंजीयन कराया गया है। पिछले वर्ष जहां 42052 किसानों ने पंजीयन कराया था।

वहीं इस वर्ष 6368 किसानों के द्वारा नवीन पंजीयन कराया गया है। धान की कटाई पूरे जिले में चलने कारण अभी समितियां में धान बेचने किसान नहीं पहुंच रहे हैं समितियां में सन्नाटा छाया हुआ है।

इन इलाकों के किसानों ने कराया पंजीयन

इस बार धान बेचने के लिए बलरामपुर रामानुजगंज जिला अंतर्गत तहसील चलगली,चांदो,डौरा कोचली, बलरामपुर, रघुनाथनगर,राजपुर,रामचंद्रपुर रामानुजगंज,वाड्रफनगर,शंकरगढ़, सामरी मैं किसानों के द्वारा समिति स्तर पर पंजीयन कराया गया था।

Advertisment

जिसका सत्यापन कृषि विकास अधिकारियों के द्वारा किया गया। पिछले वर्ष 44574 किसानों के द्वारा धान बेचने के लिए पंजीयन कराया गया था।

राजपुर तहसील से हुए सबसे अधिक पंजीयन

जिले की 11 तहसीलों में से सबसे अधिक राजपुर तहसील में 7661 किसानों ने पंजीयन कराया वहीं सबसे कम चांदो तहसील के अंतर्गत 1068 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया गया है।

वहीं चलगली तहसील में 2017, बलरामपुर तहसील म के अंतर्गत 5457, रघुनाथनगर तहसील के अंतर्गत 452,रामचंद्रपुर तहसील के अंतर्गत 4750 एवं रामानुजनगंज तहसील के अंतर्गत 5985 किसानों के द्वारा पंजीयन कराया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

IIT-BHU Protest: IIT BHU Campus में बदमाशों ने छात्रा के उतरवाए कपड़े, विरोध में छात्रों ने सड़क पर किया प्रदर्शन, सीएम योगी ने द‍िए कठोर कार्रवाई के न‍िर्देश

JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव

12th Fail BO Collection Day 7: लगातार पास हो रही विक्रांत की मूवी, 7वें दिन फिल्म ने जोड़े इतने करोड़

US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अ​मित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र

धमतरी न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ धान खरीदी, धमतरी धान खरीदी, पंजीयन धान खरीदी, Dhamtari News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Paddy Purchase, Dhamtari Paddy Purchase, Registration Paddy Purchase

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज dhamtari news Chhattisgarh paddy purchase छत्तीसगढ़ धान खरीदी धमतरी न्यूज Dhamtari Paddy Purchase Registration Paddy Purchase धमतरी धान खरीदी पंजीयन धान खरीदी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें