Advertisment

CG Pre Nursing Exam: प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा में सबसे अधिक इस जिले से शामिल हुए परीक्षार्थी, कही यह बात

CG Pre Nursing Exam छत्तीसगढ़ में शनिवार में नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया।

author-image
Bansal News
CG Pre Nursing Exam: प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा में सबसे अधिक इस जिले से शामिल हुए परीक्षार्थी, कही यह बात

रायपुर/जगदलपुर। CG Pre Nursing Exam छत्तीसगढ़ में शनिवार में नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रदेशभर से कुल 63728 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। आवेदन करने वाले इन विद्यार्थियों में से सबसे अधिक 6031 विद्यार्थी प्रदेश की राजधानी रायपुर से हैं।

Advertisment

प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा के विद्यार्थियों ने कही यह बात

दरअसल, शनिवार के दिन इस प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों ने पर्चा हल कर बताया कि पेपर थोड़ा टफ था, जिससे कुछ परेशानियां आईं, लेकिन सभी विद्यार्थियों एग्जाम अच्छा बनाने की बात कही। इस बीच जारी आंकड़ों के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियों में से सबसे ज्यादा विद्यार्थी रायपुर से हैं।

प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा के लिए 63728 आवेदन मिले थे

मिली जानकारी के मुताबिक प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा के लिए पूरे छत्तीसगढ़ से कुल 63728 आवेदन मिले थे। रायपुर जिले से सबसे अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया। 5209 अभ्यर्थी अंबिकापुर, 4296 अभ्यर्थी रायपुर, 3677 अभ्यर्थियों के लिए दुर्ग में और सबसे कम 542 अभ्यर्थियों के लिए बीजापुर में परीक्षा देने के लिए बुलाया गया था।

जगदलपुर में प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा

बात करें प्रदेश के जगदलपुर जिले की तो यहां प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसके लिए शहर में कुल 6 सेंटर तैयार किए गए थे। पर्चा थोड़ा टफ था, जिसकी वजह से परीक्षार्थियों को दिक्कतें आई। हालांकि, सभी ने एग्जाम अच्छा बनाने की बात कही।

Advertisment

प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा पास कर ट्रेनिंग हासिल कर रहे

बता दें कि व्यापमं लगातार परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। इन परीक्षाओं में बच्चे शामिल होकर प्री नर्सिंग टेस्ट परीक्षा पास कर ट्रेनिंग भी हासिल कर रहे हैं, लेकिन नौकरियों का अभाव है। मेडिकल कालेजों और जिला हास्पिटलों में नर्सिंग के पदों पर भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। जिसकी वजह से बच्चे बेरोजगार बैठे हैं।

श्रम निरीक्षक के रिक्त पदों के लिए भी भर्ती परीक्षा

व्यापामं द्वारा दूसरी पाली में श्रम निरीक्षक के रिक्त पदों के लिए की जाने वाली भर्तियों की परीक्षा आयोजित की गई हैं। इस परीक्षा के लिए शहर में कुल 9 केंद्र तैयार किए गए हैं। अकेले बस्तर हाईस्कूल में ही 500 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पीईटी, पीपीएचटी, सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक के पदों के लिए भी भर्ती परीक्षा शनिवार को ही होगी।

यह भी पढ़ें- 

Assam Flood: असम में अब भी बाढ़ की स्थिति बेहद गंभीर, 4.88 लाख लोग प्रभावित

Advertisment

Ujjain News: महाकाल लोक देखने के लिए शुल्क लेने की तैयारी, प्रबंध समिति जल्द लेगी फैसला

वैश्विक बदलाव लाने वाली टेक्नोलॉजी विकसित करेंगे भारत-अमेरिका: बाइडन

Indore: MP में पोस्टर पर सियासत तेज, भोपाल के बाद अब इंदौर में लगे कमलनाथ के पोस्टर

ITBP Recruitment 2023: महिलाओं को आईटीबीपी ज्वाइन करने का सुनहरा अवसर, जानें योग्यता

Advertisment
cg pre nursing exam nursing college test nursing examination nursing test nursing test examination pre nursing pre nursing test pre nursing test admission pre nursing test exam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें