Advertisment

Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान करने वालों के लिए खुशखबरी, चलेंगी 150 स्पेशल ट्रेनें

Prayagraj Mauni Amavasya 2025 Mauni Amavasya Trains Details Update प्रयागराज रेलवे विभाग ने आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी निर्णय लिया है।

author-image
Ashi sharma
Mauni Amavasya 2025 Trains

Mauni Amavasya 2025 Trains

Mauni Amavasya Special Trains 2025: महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को प्रयागराज में पौष पूर्णिमा स्नान के साथ हुई। महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर्व मकर संक्रांति पर उम्मीद से कहीं अधिक 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। अब तक 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं।

Advertisment

150 से ज्यादा मेला स्पेशल ट्रेनें

इसी क्रम में महाकुंभ के सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रयागराज रेल मंडल ने मौनी अमावस्या के दिन आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना भी तैयार की है, जो भारतीय रेलवे के लिए एक रिकॉर्ड होगा।

रिकॉर्ड तोड़ेगी श्रद्धालुओं की संख्या

महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। मकर संक्रांति के पहले अमृत स्नान के दिन 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।

इसके लिए प्रयागराज रेल विभाग ने 101 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाईं। जो अपने आप में एक रिकार्ड था। इसी के तहत रेल प्रशासन भी महाकुंभ के सबसे बड़े अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या की तैयारियां कर रहा है।

Advertisment

10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान

मेला अधिकारियों का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के दिन 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान करेंगे। इनमें से दस से बीस प्रतिशत श्रद्धालुओं के रेलगाड़ी से आने की उम्मीद है।

जिसके लिए प्रयागराज रेलवे विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय यात्रियों को उचित ट्रेनों तक पहुंचाने के लिए रंग-कोडित टिकट और अतिरिक्त शेल्टर की व्यवस्था की गई है।

हर 4 मिनट में चलेगी एक ट्रेन

प्रयागराज रेल मंडल हर 4 मिनट में एक ट्रेन चलाएगा। मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर रेलवे की तैयारियों के बारे में बात करते हुए प्रयागराज रेलवे अधिकारी ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज रेलवे 150 से अधिक मेला स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।

Advertisment

रेलगाड़ियां. अधिकांश ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी, साथ ही मंडल के अन्य स्टेशनों से भी दिशावार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा नियमित ट्रेनें भी समय पर चलाई जाएंगी।

क्या बोले अधिकारी

अधिकारी ने कहा कि एक स्टेशन से एक दिन में 150 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाना अपने आप में एक रिकार्ड होगा। कुंभ 2019 में मौनी अमावस्या के अवसर पर करीब 85 मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज रेलवे से चलने वाली नियमित एवं विशेष ट्रेनों की संख्या के आधार पर मौनी अमावस्या के दिन लगभग हर 4 मिनट में एक ट्रेन चलाई जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Mahakumbh Special Trains: मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए चलेंगी 40 ट्रेनें, जानें ट्रेनों की टाइमिंग और फेरे

यह भी पढ़ें- Mahakumbh में 67 साल के बाबा ने पहना 4 किलो सोना, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

Maha Kumbh Special Train Prayagraj Mela Special Trains Mauni Amavasya Mahakumbh 2025 special trains
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें