/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0X4OWehk-BANSAL-NEWS.webp)
Mauni Amavasya 2025 LIVE: महाकुंभ के पावन मेले में मंगलवार रात एक भीषण हादसा हो गया। संगम तट के निकट भीड़ का दबाव इतना अधिक हो गया कि भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस घटना में 20 लोगों की जान चली गई, हालांकि मृतकों की संख्या इससे कहीं अधिक बताई जा रही है। साथ ही, बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। महाकुंभ नगर के अस्पताल में घायलों को ले जाने वाली एंबुलेंस का सिलसिला लगा हुआ है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में पूरी तरह से जुटा हुआ है।
LIVE UPDATES
1.30 PM
राष्ट्रपति ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं घायल श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।" pic.twitter.com/aCCKG0vAjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2025
1 PM
उत्तराखंड सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भाग लेने वाले अपने नागरिकों की सहायता के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किए हैं। राज्य से महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले लोग टोल-फ्री नंबरों - 1070, 8218867005, 9058441404 पर कॉल करके किसी भी तरह की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1884495597551640654
12 PM
https://twitter.com/AHindinews/status/1884491567064571914
कुंभ मेला SSP राजेश द्विवेदी ने कहा, "कोई भगदड़ नहीं हुई, अत्यधिक भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए... किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। मेरी श्रद्धालुओं से अपील है कि जो घाट उनके लिए खुले हैं, वहां आराम से स्नान करें। अमृत स्नान जल्द ही शुरू होने वाला है और यह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा...कई घाट विकसित किए गए हैं और लोग सुगमता से वहां स्नान कर रहे हैं।
11: 30 AM
त्रिवेणी संगम पर भारी सुरक्षा बल तैनात
मौनी अमावस्या के अवसर पर अमृत स्नान के लिए अखाड़ों और संतों के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए त्रिवेणी संगम पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
https://twitter.com/AHindinews/status/1884479267431670038
10:45 AM
प्रयागराज की घटना दुखद- राहुल गांधी
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए।
VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें। अखाड़े के इष्ट देवता करेंगे स्नान इष्ट देवता को लेकर पांच संत जाएंगे संगम, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने अपने भक्तों से किया अपील जहां दिख रही है गंगा जी वहीं करें स्नान, भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया गया है।
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1884458629811822889
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1884473777050013872
10.25 AM- अफवाह पर कोई ध्यान न दें- CM योगी
प्रयागराज महाकुंभ मेले (Mauni Amavasya 2025) में हुई भगदड़ के बाद CM योगी ने ट्वीट कर कहा है, 'सभी पूज्य संतों, श्रद्धालुओं, प्रदेश एवं देश वासियों से मेरी अपील है कि अफवाह पर कोई ध्यान न दें, संयम से काम लें, प्रशासन आप सभी की सेवा के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।'
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1884464107677704470
10.10 AM- आस-पास के जिलों से डॉक्टरों को भेजने का निर्देश
यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आस-पास के जिलों से भी डॉक्टरों को मेला क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार भेजा जाए। उन्होंने अखाड़ा परिषद के प्रमुख आचार्यों से बात की और स्नान के आयोजन को सुचारु रूप से जारी रखने के निर्देश दिए।
- 10.00 AM- जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की अपील
प्रयागराज महाकुंभ मेले (Mauni Amavasya 2025) में हुई भगदड़ के बाद जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने लोगों से संगम न आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संगम पर भीड़ क्षमता से अधिक हो गई है, जिसके कारण स्थिति नियंत्रण से बाहर हो सकती है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे स्थिति सामान्य होने तक संगम पर आने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
9.45 AM- नागा संन्यासी कर रहे स्नान
महाकुंभ में धीरे-धीरे टोली बनाकर नागा संन्यासी स्नान कर रहे हैं क्योंकि भगदड़ और घटना को देखते हुए अब दिव्यता और भव्यता के साथ स्नान न करके अब टोली बनाकर स्नान किया जा रहा है।
9.30 AM- प्रशासन की सक्रियता से नियंत्रण
प्रयागराज में भगदड़ के बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाई है और स्थिति पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।
8.44 AM- आखाड़ा परिषद का ऐलान
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने ऐलान किया है कि अखाड़ा अब स्नान के लिये जाएंगे। भीड़ छंटने के बाद अब स्नान के लिए जाया जाएगा. अखाड़े रथ के साथ स्नान करेंगे, हालांकि थोड़ी कमी होगी।
17 श्रद्धालुओं की मौत
यह दुर्दांत घटना रात करीब दो बजे संगम तट के आसपास हुई। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के चलते भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई, जिसमें 17 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इसके अलावा, 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस दुर्घटना ने महाकुंभ में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन से भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर इंतजाम करने की मांग की है।
इस हादसे ने संगम नगरी को शोक में डाल दिया है। मृतकों के परिवारों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और घायलों के इलाज का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की है।
कैसे हुआ हादसा?
महाकुंभ (Mauni Amavasya 2025 LIVE) में मंगलवार की सुबह से ही मौनी अमावस्या के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी। दोपहर तक भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोगों ने कई जगहों पर लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। रात में स्नान शुरू होने के बाद संगम तट पर भीड़ और अधिक बढ़ गई, जहाँ लाखों श्रद्धालु एकत्रित हो गए।
कुछ स्नानार्थियों ने अखाड़ों के लिए बनाए गए बैरिकेड्स को भी तोड़ने की कोशिश की। लोग जहाँ भी जगह मिलती, वहीं चले जाते थे। आधी रात के बाद स्नानार्थियों की भीड़ संगम तट के पास जमा हो गई, जिससे स्थिति बिगड़ने लगी। रात दो बजे तक हालात नियंत्रण से बाहर हो गए और भगदड़ मच गई।
इधर-उधर भागती भीड़ में जो नीचे गिर पड़ा वह उठ नहीं सका। जिसने भागने का प्रयास किया वह भी दब गया। मेला कंट्रोल रूम व पुलिस कंट्रोल रूम को यह सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। पैरामिलिट्री फोर्स, एबुलेंस को अलग-अलग स्थान से संगम की ओर रवाना किया गया। इसके बाद एंबुलेंस से श्रद्धालुओं को लाया गया।
CG Mahakumbh Special Trains: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए चलेंगी इतनी विशेष ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mX86oZ34-BANSAL-NEWS-8-750x466.webp)
CG Mahakumbh Special Trains: प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इन ट्रेनों के माध्यम से हजारों श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने में आसानी होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें