Advertisment

मऊगंज से चौंकाने वाला मामला: शादी के पहले हो गया दो बच्चों का जन्म, मार्कशीट देख पिता ने पकड़ा सर

author-image
Kushagra valuskar
मऊगंज से चौंकाने वाला मामला: शादी के पहले हो गया दो बच्चों का जन्म, मार्कशीट देख पिता ने पकड़ा सर

(रिपोर्ट- अशोक समदरिया)

Mauganj News: मध्यप्रदेश के रीवा संभाग के मऊगंज जिले से एक अजब गजब मामला सामने आया है। जहां शादी से पहले ही दो बच्चों का जन्म हो गया मार्कशीट सामने आने पर अब माता-पिता दोनो हैरान है। लोकलाज के डर से जन्मतिथि सुधरवाने कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं।

Advertisment

यह पूरा मामला मऊगंज जिले के नईगढी संकुल अंतर्गत सेधी गांव मे संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है। जहां के शिक्षकों ने ऐसा कारनामा कर दिया की एक परिवार को ना दिन मे चैन मिल रहा है। वहीं रातों की नींद भी उड़ी हुई है।

मार्कशीट में गलत जन्मतिथि अंकित

दोनो बच्चों के बड़े होने पर माता पिता जवाब क्या देंगे, क्योंकि शिक्षकों ने जो मार्कशीट में जन्मतिथि अंकित किया है। उसमे माता पिता की शादी के एक साल पहले पहला बच्चे का जन्म हुआ और दूसरा बच्चा शादी के एक महीने बाद।

publive-image

कलेक्टर के चक्कर काट रहे

नईगढी थाना क्षेत्र के सेधी गांव निवासी सरोज सिंह इन दिनों मऊगंज कलेक्टर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। उनकी समस्याओं का निदान तो नहीं हो रहा है पर समस्या को सुनकर अधिकारी जरूर मुस्कुरा रहे हैं।

Advertisment

2008 में हुई थी शादी

सरोज सिंह की शादी 10 जुलाई 2008 में हुई थी। पहला बच्चा 15 फरवरी 2010 को पैदा हुआ और दूसरा बच्चे का जन्म 27 फरवरी 2011 में हुआ। स्कूल के शिक्षकों ने पहले बच्चे का जन्म तिथि 8 अगस्त 2007 और दूसरे बच्चे का जन्म शादी के एक माह बाद यानी 7 सितंबर 2008 सरकारी रिकॉर्ड में अंकित कर दिए।

स्कूल में टीसी लेने गए तब हुआ खुलासा

चार माह पूर्व बच्चों को दूसरे विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए जब सरोज सिंह टीसी लेने स्कूल पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। टीसी और मार्कशीट में जो जन्मतिथि अंकित की गई थी उसमें एक बच्चा शादी से 1 साल पहले और दूसरा शादी के एक माह बाद पैदा होने की जन्म तिथि दर्ज थी।

सरोज सिंह का कहना है कि बच्चे घर पर थे तो शिक्षकों ने अपनी मनमर्जी से छात्रों का एडमिशन कर लिया और अपनी मर्जी से ही जन्म तिथि अंकित कर दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

मऊगंज कलेक्टर ने गौरी धान केंद्र का निरीक्षण किया, समिति प्रबंधक को नोटिस, अधिकारी सस्पेंड

मऊगंज के महादेवन मंदिर में अतिक्रमण कार्रवाई पर हाईकोर्ट सख्त: प्रशासन से मांगा स्‍पष्‍टीकरण, कब्‍जा किए लोगों को राहत

MP news marksheet maugang news maugang collector मऊगंज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें