/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/74huAkoy-MP-News-2-1.webp)
Mauganj BEO Office Bribe Case: मऊगंज में लोकायुक्त टीम ने बीईओ कार्यालय मऊगंज के अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता को 6.2 लाख रुपये की रिश्वत मांगते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने सेवानिवृत्त शिक्षक के एरियर र्और अर्जित अवकाश (अर्न्ड लीव EL) के भुगतान के बदले यह रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
6.2 लाख की रिश्वत की मांग
रिटायर्ड टीचर राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि बीईओ कार्यालय मऊगंज में कार्यरत राजाराम गुप्ता ने उनके 12.7 लाख रुपये के एरियर और अर्जित अवकाश की राशि के भुगतान के बदले कुल राशि का 50 प्रतिशत, यानी 6.2 लाख रुपये रिश्वत के रूप में मांगी थी।
30 हजार रुपए पहले लिए
फरियादी ने बताया कि राजाराम गुप्ता ने उसके 12 लाख 70 हजार रुपये के एरियर और अर्जित अवकाश (अर्न्ड लीव EL) की राशि के भुगतान के बदले 50 प्रतिशत, यानी 6 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। जमानत के रूप में चेक और फोन-पे के जरिए 25 हजार रुपये बैंक खाते में और 5 हजार रुपये नकद प्राप्त करने के बाद आरोपी अकाउंटेंट शेष राशि की मांग कर रहा था।
कैश लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा
लोकायुक्त की कार्रवाई लोकायुक्त रीवा संभाग के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने शिकायत की जांच की, जो सही पाई गई। इसके बाद, डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 सदस्यों की टीम ने ट्रैप कार्रवाई की और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी राजाराम गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: MP NEWS : Uma Bharti और Digvijaya Singh की तर्ज CM Mohan लगाएंगे जनता दरबार, जानें क्या रहेगा टाइम-टेबल?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें