Advertisment

Bihar Exit Poll Result 2025 Live: बिहार के आठ Exit Polls में फिर NDA सरकार, बैकफुट पर महागठबंधन, नीतीश बन पाएंगे सीएम ?

Bihar Exit Poll Result 2025 Live: Matrize-IANS एक्जिट पोल के मुताबिक, बिहार में एनडीए (NDA) एक बार फिर बहुमत हासिल करने की स्थिति में नजर आ रही है।

author-image
anurag dubey
Bihar Exit Poll Result 2025 Live: बिहार के आठ Exit Polls में फिर NDA सरकार, बैकफुट पर महागठबंधन, नीतीश बन पाएंगे सीएम ?

Bihar Exit Poll Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आख़िरी चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। अब अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इस बार एनडीए ज़ोरदार वापसी करती दिखाई दे रही है।  Matrize-IANS ने अपने एक्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे जारी किए हैं। पोल के अनुसार, एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि महागठबंधन (Mahagathbandhan) पिछड़ता नजर आ रहा है।

Advertisment

पोल के मुताबिक

  • एनडीए (NDA) को 147 से 167 सीटें मिल सकती हैं
  • महागठबंधन (Mahagathbandhan) को 90 से 100 सीटों के बीच
  • अन्य दलों को 8 से 10 सीटें मिलने का अनुमान

publive-image

Political Mitra- का अनुमान NDA का पलड़ा भारी

publive-image

सर्वे एजेंसीएनडीए (सीटें)महागठबंधन (सीटें)जन सुराज (सीटें)
Political Mitra130–140 90- 1002–5
इस पर बात करते हुए पॉलिटिकल मित्र के संस्थापक मुकुंद ठाकुर ने कहा कि हमने बिहार में तकरीबन 100 सीटों का गणित समझा है उससे तो यही सामने आता है कि इस बार बिहार में महागठबंधन मजबूत दिखाई पड़ रही है। क्योंकि जिस तरीके से बिहार की राजधानी में गृहमंत्री अमित शाह 3 दिनों तक डेरा डाले रहे और बीजेपी के लगभग राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जमीन पर उतार दिया उससे यही लगा कि बीजेपी के लिए बतौर गठबंधन में इस बार का बिहार का चुनाव शेर के मुंह में दांत गिनने जैसा था।
वहीं आने वाले दिनों में RJD बिहार में सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरेगी। वहीं शुभम कुमार ने बताया कि बिहार का चुनाव NDA गठबंधन के लिए पहला चरण अंधेरे में सुई में धागा डालने जैसा था। वहीं महागठबंधन के लिए दूसरा चरण टफ था। इस सियासी लड़ाई में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी 0 से 5 सीटे जीत जाए तो बड़ी बात होगी।
पोल्स ऑफ पोल्स में भी एनडीए की बंपर जीत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल्स के अनुसार, एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना है। विभिन्न सर्वे एजेंसियों के अनुमानों के अनुसार, एनडीए को 133-167 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 70-101 सीटें मिलने की संभावना है। जन सुराज को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान है। पोल्स ऑफ पोल्स के अनुसार, एनडीए को 138-155 सीटें, महागठबंधन को 82-98 सीटें, जन सुराज को 0-2 सीटें और अन्य को 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है।

Advertisment

पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए सरकार

पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 133-148 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 87-102 सीटें मिलने की संभावना है। जनसुराज पार्टी को 0-2 सीटें और अन्य पार्टियों को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है।

अन्य एग्जिट पोल्स के अनुसार

  • मैट्रिज: एनडीए को 147-167 सीटें, महागठबंधन को 70-90 सीटें
  • पीपल्स पल्स: एनडीए को 133-159 सीटें, महागठबंधन को 75-101 सीटें
  • दैनिक भास्कर: एनडीए को 145-160 सीटें, महागठबंधन को 73-91 सीटें

जेवीसी पोल में भी एनडीए को बंपर बढ़त

जेवीसी एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 135-150 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 88-103 सीटें मिलती दिख रही हैं। अन्य पार्टियों के खाते में 3-6 सीटें जाने का अनुमान है।

Advertisment

publive-image

पोल अपडेट किए जा रहे हैं

बिहार राजनीति (Bihar Politics) बिहार चुनाव (Bihar Election) महागठबंधन (Mahagathbandhan) Matrize-IANS एक्जिट पोल (Matrize-IANS Exit Poll) एनडीए सरकार (NDA Government) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार 2025 चुनाव (Bihar Election 2025) चुनाव नतीजे (Election Results)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें