/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pA3appbO-Untitled-design.webp)
Bihar Exit Poll Result 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आख़िरी चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। अब अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इस बार एनडीए ज़ोरदार वापसी करती दिखाई दे रही है। Matrize-IANS ने अपने एक्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे जारी किए हैं। पोल के अनुसार, एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है, जबकि महागठबंधन (Mahagathbandhan) पिछड़ता नजर आ रहा है।
पोल के मुताबिक
- एनडीए (NDA) को 147 से 167 सीटें मिल सकती हैं
- महागठबंधन (Mahagathbandhan) को 90 से 100 सीटों के बीच
- अन्य दलों को 8 से 10 सीटें मिलने का अनुमान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/एग्जिट-पोल-में-किसकी-सरकार-.webp)
Political Mitra- का अनुमान NDA का पलड़ा भारी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Screenshot-2025-11-11-195427.webp)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल्स के अनुसार, एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना है। विभिन्न सर्वे एजेंसियों के अनुमानों के अनुसार, एनडीए को 133-167 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 70-101 सीटें मिलने की संभावना है। जन सुराज को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान है। पोल्स ऑफ पोल्स के अनुसार, एनडीए को 138-155 सीटें, महागठबंधन को 82-98 सीटें, जन सुराज को 0-2 सीटें और अन्य को 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है।
पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए सरकार
पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 133-148 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 87-102 सीटें मिलने की संभावना है। जनसुराज पार्टी को 0-2 सीटें और अन्य पार्टियों को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है।
अन्य एग्जिट पोल्स के अनुसार
- मैट्रिज: एनडीए को 147-167 सीटें, महागठबंधन को 70-90 सीटें
- पीपल्स पल्स: एनडीए को 133-159 सीटें, महागठबंधन को 75-101 सीटें
- दैनिक भास्कर: एनडीए को 145-160 सीटें, महागठबंधन को 73-91 सीटें
जेवीसी पोल में भी एनडीए को बंपर बढ़त
जेवीसी एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 135-150 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 88-103 सीटें मिलती दिख रही हैं। अन्य पार्टियों के खाते में 3-6 सीटें जाने का अनुमान है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/pA3appbO-Untitled-design.webp)
पोल अपडेट किए जा रहे हैं
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें