Advertisment

CG Dahi Handi 2024: रायपुर में आज दही हांडी प्रतियोगिता, विजेता को मिलेगा 7.51 लाख की राशि, सीएम सांय होंगे शामिल

CG Dahi Handi 2024: राजधानी रायपुर में सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव का आयोजन गुढ़ियारी के मैदान में किया जा रहा है.

author-image
Kalpana Madhu
CG Dahi Handi 2024

CG Dahi Handi 2024

CG Dahi Handi 2024: राजधानी रायपुर में सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव का आयोजन गुढ़ियारी के मैदान में किया जा रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में प्रसिद्ध लोक गायक बाबा हंसराज रघुवंशी और लोक गायिका गरिमा स्वर्णा दिवाकर भी अपनी प्रस्तुति देंगे. सभी दलों के लोगों को इस दही हांडी उत्सव में निमंत्रण दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे.

Advertisment

दही हांडी फोड़ने पर मिलेगा लाखों का पुरस्कार

आयोजन समिति के संयोजक बसंत अग्रवाल और सहसंयोजक हेमेंद्र साहू ने बताया कि सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति एवं श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से 27 अगस्त को प्रदेश की सबसे बड़ी इनामी राशि वाली प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

पिछले साल था साढ़े 5 लाख रुपए का इनाम

पिछले साल आयोजित इस दही हांडी कार्यक्रम में विजेता को साढ़े 5 लाख रुपए का इनाम दिया गया था। इस आयोजन में आयोजन में 25 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया था। इस साल आयोजन समिति ने 2 लाख रुपए इनाम की राशि बढ़ाई है। विजेता टीम को साढ़े 7 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।

ओडिशा का घंटा बाजा होगा प्रमुख आकर्षण

श्रीकृष्ण भक्तों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध भजन गायक बाबा हसंराज रघुवंशी एवं प्रदेश की गायिका गरिमा और स्वर्णा दिवाकर दोनों बहनों की प्रस्तुति होगी। ओडिशा का घंटा बाजा और ग्रीस युक्त खंभा में प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र होगा। वृंदावन के कलाकार कृष्ण लीला प्रस्तुत करेंगे।

Advertisment

ये की गई है व्यवस्था

गुढ़ियारी मैदान में दही हांडी उत्सव के इस कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जाएंगे. इसके साथ ही इलाज के लिए मेडिकल की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी. दही हांडी उत्सव में हजारों की तादाद में लोगों के पहुंचेने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: CG News: कार्रवाई के खौफ से कानन जू को सौंपे 55 तोते, तोता-मैना पालने और बेचने वालों को होगी जेल

CG Dahi Handi 2024
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें