/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mathura-1.jpg)
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद के वृन्दावन में एक आश्रम के समीप शुक्रवार सुबह दो महिलाओं के शव मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो सकेगा कि दोनों की मौत का कारण क्या था। थाना कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया कि संत कॉलोनी में एक आश्रम से करीब 100 मीटर की दूरी पर दो महिलाओं के शव मिले हैं।
उन्होंने बताया कि महिलाओं की पहचान चम्पा निवासी लखनऊ एवं सुशीला देवी निवासी बिहार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें